बकरी पालन की आड़ में ड्रग्स की फैक्ट्री, 24 करोड़ रुपये का माल जब्त

मुंबई की RCF पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बकरी के फार्म हाउस में MD ड्रग्स बना रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग काफी चालाक थे इसलिए उन्होंने फार्म हाउस पर बकरी भी पाल रखी थी। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

मुंबई: चेंबूर की RCF पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन लोगों ने बकरी पालन के फार्म हाउस को ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री में तब्दील किया हुआ था। इस गैंग ने फार्म हाउस के मालिक से बकरियां और मुर्गे पालने के नाम पर 2 कमरा किराए पर लिया। जिसके बदले गैंग के लोगों ने मालिक को एक लाख रुपये प्रति माह किराया भी दिया। यहीं पर MD ड्रग्स बनाने का पूरा सेटअप तैयार किया गया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बेहद चालाक है। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

2 महीने से पुलिस कर रही थी जांच

मुंबई पुलिस के ईस्ट रीजन के एडिशनल कमिश्नर महेश पाटिल ने कहा कि यह मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस ने इसी साल मार्च महीने में 45 ग्राम MD ड्रग्स जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने 4 और ड्रग्स पेडलर्स को मुंबई और नवी मुंबई से गिरफ्तार किया और उनके पास से 6. 689 किलो MD ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपये की कीमत बताई जा रही है। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

Advertisements

फार्म हाउस के बारे में कैसे पता चला ?

महेश पाटिल ने बताया कि जब जांच आगे बढ़ी तो हमें पता चला कि आरोपी रायगढ़ जिले के कर्जत में एक फार्म हाउस भाड़े पर लेकर उसमें ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहे हैं। इसके बाद DCP नवनाथ ढवले ने सीनियर इंस्पेक्टर महादेव कुम्भार, पुलिस इंस्पेक्टर समशेर तड़वी, सहायक पुलिस निरीक्षक मैत्रानंद खंदारे और पुलिस सबइंस्पेक्टर सुशांत सालवी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई और कर्जत के किकवी इलाके में स्थित सावली फार्म हाउस में छापेमारी की। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

मुंबई के ईडी ऑफिस में लगी आग, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर हुए खाक

दुर्गंध का कैसे किया उपाय?

छापेमारी के लिए टीम जब फार्म हाउस पहुंची तो देखा कि वहां ड्रग्स फैक्ट्री का पूरा सेटअप तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि ड्रग्स से निकलने वाले दुर्गंध का पता आसपास के लोगों को न लगे इसका भी उन लोगों ने पूरा इतंजाम किया हुआ था। पाटिल ने आगे बताया कि आरोपियों ने फार्म हाउस को भाड़े पर बकरी पालन करने के नाम से लिया था और बकरी के शौच की दुर्गंध MD की फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल की बदबू से कुछ हद तक दब जाती है, जिससे लोगों को यह नहीं पता चल पाता कि यहां किसी केमिकल बनाने की फैक्ट्री चल रही है। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

बन सकता था 150 किलो ड्रग्स

एडिशनल कमिश्नर ने आगे बताया कि फैक्ट्री से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया और छापेमारी के दौरान वहां से ड्रग्स बनाने के मैटेरियल के साथ-साथ 5.525 किलो MD ड्रग्स बरामद किया गया। पुलिस ने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान जो रॉ मटेरियल मिला, उसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये है। अगर उससे ड्रग्स बनाया जाता तो कम से कम 150 किलो MD ड्रग्स बन सकता था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीबन 300 करोड़ रुपये हो सकता था। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

पिछले 3 महिनों से चल रही थी फैक्ट्री

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिछले 3 महीने से इस फार्म हाउस में ड्रग्स बना रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक सप्ताह में 25 किलोग्राम ड्रग्स बना लेते थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है, कि इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स कहां-कहां गया होगा और इस गैंग में कितने लोग हो सकते हैं? इसके अलावा पुलिस इस ड्रग्स के माध्यम से कमाए गए पैसों का मनी ट्रेल भी खंगाल रही है। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized

24 करोड़ रुपये का माल जब्त

इस मामले में अब तक 24,47,10,000 रुपये मूल्य का एमडी (मेफेड्रोन) जिसका वजन 12.664 किलो और लगभग 1,00,00,000/- रुपये बहुमूल्य मादक पदार्थों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चा माल और इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र सामग्री जब्त की गई है। इसके साथ ही कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मादक पदार्थ बेचने वाले 5 आरोपी है और निर्माण गिरोह से 1 शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वे सावली फार्म हाउस, किकवी, कर्जत और रायगढ़ में बकरी पालन का धंधा बताकर ड्रग्स बना रहे थे। Drugs factory in the guise of goat rearing, goods worth Rs 24 crore seized


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading