भाई को किया किडनैप बहन को बुलवाकर किया डबल गैंगरेप

आरोपी ने पहले लड़की के भाई को किडनैप किया। फिर बहन को बुलाकर अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग जगहों पर गैंगरेप किया। एक गिरफ्तार बाकी 5 फरार। प्यार को ठुकराने का दिया अंजाम .. (Brother was kidnapped, sister was called and double gangraped)

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सनसनीखेज मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां भिवंडी शहर पुलिस थाने में 20 से 25 साल के कुल 6 लडकों पर किडनैपिंग और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पहले 23 वर्षीय पीड़ित लड़की के भाई को किडनैप कर उसे अपनी बहन को बुलाने पर मजबूर किया गया। जब पीड़ित अपने भाई से मिलने आई तो आरोपियों में से चार लोगों ने लड़की के साथ बारी बारी दुष्कर्म किया जबकि दो पहरा दे रहे थे। बयाया कि इतना ही नहीं दूसरी बार एक जगह लेजाकर पिकअप वैन में भी बारी-बारी बलात्कार किया। (Brother was kidnapped, sister was called and double gangraped)

पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम संबंध का है। आरोपी और लड़की एक ही गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित लड़की पिछले कुछ सालों से आरोपी लड़के के साथ प्रेम संबंध में थी। 4 महिने पहले ही इनका ब्रेक अप हो गया और लड़की किसी दूसरे से प्रेम करने लगी। इसको लेकर नाराज एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की से बदला लेने का प्लान बनाया। पहले तो आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के भाई को किडनैप किया और उसे अपनी बहन को बुलाने पर मजबूर किया। (Brother was kidnapped, sister was called and double gangraped)

Advertisements

भाई को किडनैप कर बनाया बंधक

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी लड़की का एक्स ब्वॉयफ्रेंड गुरुवार 20 फरवरी 2025 की रात लड़की के भाई को अगवा कर लिया और उससे अपनी बहन को फोन करके एक जगह पर बुलाने के लिए कहा। पुलिस के अनुसार युवती ने जब शुक्रवार सुबह 1 बजकर 15 मिनट पर अपने भाई की 15 मिस्ड कॉल्स देखी। उसने जब भाई को कॉल किया तो उसने युवती से कहा कि उसे तेज बुखार है और वह उससे मिलने के लिए आ जाए। लड़की के आने तक यानी गुरूवार से शुक्रवार तक लड़की के भाई को बंधक बनाकर रखा गया था। (Brother was kidnapped, sister was called and double gangraped)

अडानी ग्रुप कांदिवली में 1,000 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाएगा

बारी-बारी से किया डबल गैंगरेप

लड़की जब अपने भाई के बताए पते पर रिक्शे से पहुंची, तो वहां उसे उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ दिखाई दिया, भाई भी था। आरोपी ने लड़की के भाई और रिक्शा ड्राईवर को खूब पीटा, जिसके बाद लड़की को जबरदस्ती रिक्शे में बैठाकर स्कूल के पीछे की झाड़ी में ले जाया गया। जहां 6 में से 4 लोगों ने बारी-बारी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। फिर आरोपियों ने लड़की को एक और जगह लेजाकर एक पिकअप वैन में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच की है। जिनमें से एक की गिरफ्तारी कर मामले की पड़ताल की जा रही है। बाकी 5 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। (Brother was kidnapped, sister was called and double gangraped)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading