हिंदी फिल्म दृश्यम स्‍टाइल में मर्डर, मौलाना ने 17 साल के लड़के को गोदाम में दफनाया

मुंबई से सटे कल्याण के भिवंडी में 17 साल के सोहेब शेख की हत्या कर आरोपी मोहजिन ने शव को गोदाम में दफना दिया। पांच साल बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। आरोपी मौलाना बनकर पुलिस से बचता रहा। (Murder in the style of Hindi film Drishyam, Maulana buried a 17 year old boy in a warehouse)

Mumbai News Today: आपने फिल्‍म दृश्यम तो जरूर देगी होगी। घर आई आफत से  अपने परिवार को बचाने के लिए अजय देवगन युवक की डेड बॉडी को एक निर्माणाधीन बिल्‍डिंग में जमीन में दबा देते हैं। पुलिस का पूरा महकमा इस केस को सुलझाने में लगा रहा, लेकिन एक चौथी फैल केबल ऑपरेटर ने पूरे सिस्‍टम की नाक में दम कर दिया था। कुछ ऐसा ही मामला मुंबई से सटे भिवंडी से प्रकाश में आ रहा है। (Murder in the style of Hindi film Drishyam, Maulana buried a 17 year old boy in a warehouse)

पुलिस को किया गुमराह

एक कथित मौलाना ने पूरे पुलिस विभाग को पांच साल तक नचा कर रख दिया। एक 17 साल के लड़के की हत्‍या के मामले में परिवार पिछले पांच साल तक यह सोचता रहा, कि उनका बेटा जिंदा होगा। मौलाना पर शक होने के बावजूद पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकी। अब इस मामले में सच सामने आया है। मामले का खुलासा होते ही इलाके में हडकंप मच गया। (Murder in the style of Hindi film Drishyam, Maulana buried a 17 year old boy in a warehouse)

Advertisements

मोहजिन पर हुआ शक

पुलिस के मुताबिक 17 साल के किशोर की हत्‍या के बाद उसके शव को आरोपी युवक ने अपने गोदाम में जमीन के अंदर गाड़ दिया था।अब पांच साल बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया है। पांच साल तक परिवार अपने बेटे के जिंदा होने की आस में उसे खोजता रहा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक अचानक उसी इलाके के एक आदमी ने परिवार को शक जताते हुए बताया कि उनके बच्चे की हत्या हो गई होगी। साथ ही आरोपी मोहजिन पर शक जताया गया। (Murder in the style of Hindi film Drishyam, Maulana buried a 17 year old boy in a warehouse)

Mumbai: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ‘चोर’ कहने पर ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज

पुलिस से बचने के लिए बना मौलाना!

जिसके बाद पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि उसने ही 17 साल के सोहेब शेख की हत्या कर उसकी लाश को अपने ही गोदाम में दफना दिया है। आरोपी मोहजिन पुलिस से बचने के लिए मौलाना भी बन गया था। पुलिस ने आरोपी को उसके ही गोदाम में ले जाकर खुदाई करवाई तो वहां से हत्‍या के पांच साल बाद मृतक सोहेब की लाश के कुछ सबूत पुलिस को मिले। तुरंत पुलिस ने फॉरेन्सीक लैब को सूचना दी और सच सामने आने के बाद आरोपी कथित मौलाना को अरेस्‍ट कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आरोपी ने पीड़ित की हत्या क्यों की? (Murder in the style of Hindi film Drishyam, Maulana buried a 17 year old boy in a warehouse)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading