पत्नी से रेप करने वाले दोस्त को पति ने दी दर्दनाक मौत!

Badlapur Murder: पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती जब पति को सुनाई तो पति के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया और उसने अपने दोस्त को घर बुलाया और खुब शराब पीलाकर उसे दर्दनाक मौत दे दी। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)

न्यूज़ डेस्क
मुंबई-
महाराष्ट्र के बदलापुर में एक हैरान कर देने वाली वारदात ने लोगों लोगों सोचने पर मजबूर कर दिया। जहां एक शख्स ने अपने पत्नी के लिए अपने ही दोस्त को दर्दनाक मौत देकर उसका काम तमाम कर दिया। मृतक ने अपने दोस्त की पत्नी को डरा धमकाकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया था। जब इसका पता पीड़िता महिला के पति को चला तो उसने अपने दोस्त की इस तरीके से हत्या कर दी लोग़ों के होश उड़ गए। पुलिस ने बताया, कि हत्या के आरोप से बचने के लिए आरोपी ने हादसा बताने का नाटक किया और दावा किया कि बाथरूम में गिरने की वजह से उसकी मौत हो हुई है। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सुशांत बताया गया है जिसकी हत्या के मामले में पुलिस ने नरेश भगत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदलापुर के शिरगांव इलाके में रहने वाले नरेश भगत और सुशांत पहले से एक दूसरे के दोस्त थे। जानकारी मिली है, कि कथित तौर पर सुशांत ने नरेश को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)

Advertisements

कई बार किया बलात्कार

मृतक पर आरोप लगाया गया है, कि उसने इस बात को लेकर किसी को बताने पर उसके पति यानी नरेश को जान से मारने की धमकी दी। अपने पति की सलामती के लिए पीड़ित महिला ने किसी को नहीं बताया। इसके बाद सुशांत ने कई बार नरेश की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। हालाँकि, जब वह इस प्रताड़ना को सहन नहीं कर सकी तो उसने सारी बात अपने पति नरेश को बताई। दोस्त की इस घिनौनी हरकत से नरेश सदमें में आ गया। इसके बाद उसने सुशांत की हत्या की योजना बनाई। इस हत्या कांड के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)

Car Project: मुंबई में केबल कार प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

कैसे की हत्या?

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि नरेश ने 10 जनवरी को सुशांत को अपने घर बुलाया और उसे शराब पिलाई। शराब की पार्टी देर रात तक चली। नशे में होने की बात कहते हुए नरेश ने सुशांत को अपने ही रात में रुकने के लिए मना लिया। इसके बाद रात में नरेश ने सुशांत के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)

पुलिस की पूछताछ

इसके बाद नरेश ने लोगों को झूठ बोला कि सुशांत बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण बाथरूम में फिसल गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला पुलिस तक गया। शुरुआत में नरेश के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज किया। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)

पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सुशांत की मौत एक्सीडेंटल डेथ नहीं बल्कि सिर पर किसी भारी वस्तु से किया गए वार की वजह से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने नरेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उससे पुलिस की पूछताछ में दोस्त की हत्या की बात कबूल कर ली। फ़िलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। किसी भी मामले में कानून को अपने हाथ मे लेना भी जुर्म है। (Husband gives painful death to friend who raped his wife Badlapur Murder)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading