इस्माईल शेख
मुंबई- मुंबई और नासिक जिले में रविवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं। नासिक में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और तीन अन्य घायल हुए हैं, जबकि मुंबई सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार सुबह नासिक जिले में मुंबई-नासिक हाई-वे पर एक कंटेनर ने तीन दोपहिया और एक चार पहिया वाहन के साथ एक आइस्क्रीम टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 31 वर्षीय मौजम फैयाजुल हुसैन अंसारीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सफर करने वाले 24 वर्षीय चैतन्य कसाने, 33 वर्षीय नासिर अली अबू अंसारी, 25 वर्षीय जयेश बलराम सपथा घायल हो गए हैं। इन तीनों का इलाज नासिक के जिला अस्पताल में हो रहा है। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुंबई में सड़क हादसा..
वहीं मुंबई में बीकेसी फ्लाईओवर के पास कुर्ला जा रहे एक आरसीसी मिक्सर ट्रक ने सड़क पर तीन से चार बाइकों को टक्कर मार दी। बेकाबू मिक्सर ट्रक ने दो ऍक्टिवा, एक मोटार सायकल और एक पीयुसी वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बाईक चकनाचूर हो गया है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद से ही आरसीसी मिक्सर ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। स्थानीय पुलिस फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will