इस्माईल शेख
मुंबई- मालवनी पुलिस थाने में हफ्ता वसूली के खिलाफ पीड़ित सलीम गौस शेख के FIR में फरार आरोपी जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद को दिंडोशी सत्र न्यायालय की ओर से अंतरिम जमानत की याचिका रद्द करते हुए हाईकोर्ट में अपील के लिए समय देने से भी मना कर दिया। वहीं मालवनी पुलिस थाने में ताज़ा गु.र.क्र. 0308/2024 में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 383, 384, 506(2), 323, 504, 506, 120 (B) के तहत FIR दर्ज हो गया है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
मंगलवार 5 मार्च को दर्ज ताज़ा मामले के मुताबिक, 37 वर्षीय फरियादी युनूस सोहेल शेख से हर महीने 30 हजार रुपये हफ्ता वसूली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें अबतक पीड़ित व्यक्ति के पास 9 लाख एक हजार 499 रुपये जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद ने वसूल कर लिया है। फरियादी के मुताबिक, पैसों की वसूली मे युनूस को कई बार लात घूंसों से पीटा गया। धारदार चौपर और कोयता गले पर लगाकर पीड़ित को पैसे नहीं देते पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। यहां तक, कि फिरौती की रकम में 1 लाख 21 हज़ार 499 रुपये गूगल-पे के जरिये वसूला गया है। शिकायत में फरियादी ने बताया, कि ज़ाकिर डॉट कॉम द्वारा उसे पोस्को कानून के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया करता था। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
ज़ाकिर डॉट कॉम & बदमाश फैमिली
बता दें, कि लोगों में इसको लेकर काफी भय बना हुआ है। एक तो ज़ाकिर डॉट कॉम पुलिस की मुखबिरी कर अपनी आमदनी का जरिया बना लिया था। साथ ही इसके पास कई ऐसी महिलाए, लड़कियां और कम उम्र के बच्चे है जो पैसों के लिए पोक्सो जैसा संघीन झूठा पुलिस मुकदमा दर्ज करने में इसका साथ दिया करते थे। ऐसे कई लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में झूठे केस दर्ज कर लोगों की जिन्दगी बरबाद करने का जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम को जानने वालों का कहना है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
इसके पहले ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटों ने मिलकर लगातार 39 वर्षीय पीड़ित सलीम गौस शेख के पास से 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये वसूल कर चूकें हैं और पैसों की वसूली भी ऐसी की डायरेक्ट गूगल-पे के जरिए पीड़ित को ऑनलाइन पेमेंट करने पर बाध्य किया गया है। पुलिस जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही है। तो वहीं अब और एक ताज़ा मामला सामने आया है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
बता दें, कि 39 वर्षीय पीड़ित सलीम गौस शेख का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके लड़कों द्वारा पीड़ित पक्ष से मामला दबाने को लेकर फोन पर धमकियां दे रहे है। सलीम और उसका परिवार ज़ाकिर की धमकियों से सहमा हुआ है। पीड़ित मालवनी पुलिस पर भरोसा करते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
क्या है पूरा मामला?
दोनों ही मामलों में पीड़ित पक्ष मालाड़ पश्चिम के मालवनी इलाके में मकान बनाने और रिपेयरिंग का काम करते हैं। ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद गुंडागर्दी करते हुए काम में रूकावट पैदा करने, लड़कियों और बच्चों के जरिये झूठी पुलिस केस में गिरफ्तार कराने की धमकी देकर हफ्ता वसूली करते थे। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
सूचना देने की अपील..
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कि जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कई जगहों की तलाशी और दबिश दे रही है। लेकिन पुलिस को कोई भी सूराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने लोगों से सूचना देने की अपील की है। कहा कि अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है। इलाके से क्राईम को खत्म करने में पुलिस की मदद करें, मुंबई पुलिस हमेशा आप के साथ है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
n today’s fast-paced world, games have become an integral part of human life, transcending age, culture, and geographic boundaries. While often associated primarily with entertainment, games offer a multitude of benefits that extend into various aspects of our lives. From fostering cognitive development and social skills to promoting creativity and physical activity, games play a crucial role in shaping our experiences and enhancing our well-being. This essay explores the diverse advantages that games provide, highlighting their educational, social, cognitive, and physical benefits. By delving into the multifaceted nature of games, we can gain a deeper appreciation for their positive impact on individuals and society as a whole. The online magazine Life For Game will explain to you how games can be useful.
[url=https://proigry-game-game.blogspot.com/2024/02/the-benefits-of-gaming-why-they-matter.html]recomended article[/url]