मुंबईकरों को आज से पानी कटौती से मिलेगी मुक्ति

चिलचिलाती घूप और भीषण गर्मी के साथ पानी की कटौती से जूझ रहे मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर है। आज से मुंबई में पानी की कटौती नहीं की जाएगी।

वी बी माणिक
मुंबई
– शहर के सभी रहिवासियों के लिए राहत भरी खबर है। आज से बिना कटौती के मुंबईकरों को पानी मिलेगा। मनपा प्रशासन ने सभी तांत्रिक क्रियाओं को सुधार लिया है। पिछले 15-20 दिनों से शहर में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा पानी की चल रही अघोषित कटौती के कारण सभी मुंबईकर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे थे। लेकिन अब मुंबईकरों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

https://indian-fasttrack.com/2023/04/17/mumbai-heat-kills-12-over-100-fall-ill-at-maharashtra-bhushan-awards-ceremony
Indian fasttrack news

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की 15% प्रतिशत कटौती चल रही थी। लेकिन इस कटौती के नाम पर मुंबई के कई इलाकों में पानी की कटौती तो छोड़ो पानी सप्लाई बिलकुल बंद हो गया था। ऐसे में कितने ही पानी माफियाओं द्वारा पानी के टैंकर को ब्लैक में सप्लाई कर रहे थे, जिस पर मनपा प्रशासन ने किसी भी तरह की कार्रवाई नही की।

Advertisements
चिलचिलाती धूप, पानी की कटौती,
Mumbai Bmc logo

चिलचिलाती धूप और पानी की कटौती..

पानी माफियाओं द्वारा मुंबई वासियो के मजबूरी का भरपूर फायदा उठाया गया। अभी भी शहर में पानी माफिया सक्रिय है। इस बार गर्मी का मौसम अपनी चरम सीमा पर है। मिली जानकारी के अनुसार नवी मुंबई के रायगड़ जिले में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के दौरान चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण 12 लोगों के मौत और 100 लोगों से अधिक बिमार होने के बाद महाराष्ट्र सरकार अब सर्कुलर जारी करने जा रही है, कि दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किये जायेंगे।
मुंबई में अभी भी पानी का संकट है इसके बावजूद आज से मुंबई को पूरा पानी सप्लाई किया जाएगा मनपा अब पानी की कटौती नही करेगी।

In Mumbai’s Kandivali, a crowd of local people was seen questioning former BJP corporator and current MP Gopal Shetty.

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading