Mumbai: नकली पुलिस की झूठी शिकायत पड़ी भारी हो गया गिरफ्तार

Mumbai पुलिस ने नकली पुलिस की झूठी कहानी बनाकर 44 लाख 8 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर पैसे गबन करने वाले फरियादी को ही गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफ़ाश कर दिया है। देखें पूरा मामला क्या है?

इस्माईल शेख
मुंबई-
आग्रीपाड़ा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर कानून का डंडा चलाया है। जो मुंबई पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खुद चोर ही अपनी मनघड़त कहानी की फरियाद लिखाने पुलिस के पास पहुंच गया था। इसने रिपोर्ट में लिखाया, कि कुछ नकली पुलिस वालों ने इसे रोक कर जांच के बहाने गाड़ी में रखे 44 लाख 8 हजार रुपये उड़ा ले गए।

आग्रीपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पाचे ने बताया, कि अंधेरी लोखंड़वाला का रहने वाला इवेंट मैनेजमेंट कारोबारी 30 वर्षीय अमीर मोहम्मद व्होरा 22 फरवरी को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शाम 7:30 के आसपास भायखला पश्चिम, मॉन्ट साउथ बिल्डिंग के सामाने दो बाईक सवारों ने खुद को पुलिस बताकर गाड़ी रोकी और उनका ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने के बहाने उसके साथ आए दो और बाईक सवारों ने गाड़ी में रखे 44 लाख 8 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए। कुल 4 लोगों का समावेश बताया गया था। इस समय वह दक्षिण मुंबई से अपने घर अंधेरी के लिए अपने 57 वर्षीय पिता मोहम्मद हनिफ गनी के साथ सफर कर रहा था।

Advertisements
//indian-fasttrack.com/2023/02/24/mumbai-police-commits-suicide-by-shooting-himself
Indian fasttrack News
Mumbai, Agripada police Station, नकली पुलिस, मुंबई, क्राईम,news,
प्रतिकारात्मक फाईल तस्वीर

Mumbai शहर में नकली पुलिस ने लूटा..

मामला गंभीर था। इसमें पुलिस की गरिमा की सवाल खड़ा हो रहा था। पुलिस ने तत्काल गु.र.क्र.92/23 में भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 170, 341 और 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मामले की तहकीकात में फरियादी के पिता मोहम्मद हनिफ गनी का बयान संतोष जनक नहीं मिला। फरियादी ने शिकायत में देरी क्यूं की यह भी पुलिस के लिए निशानदेही साबित हुआ। घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होते ही मामला साफ हो गया, कि शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई जानकारी पुलिस को गुमराह कर रही है। मामला सरासर झूठा है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता से लगातार पूछताछ शुरू कर दी जिसमें वह बार-बार अलग-अलग बयान देने लगा। पुलिस ने आखिरकार पूरा मामला शिकायतकर्ता को खुलासे के साथ समझाया तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपने पास छिपाये हुए 44 लाख 8 हजार रुपये कैश पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया। ये पैसे फरियादी की सास ने दुबई से आंगडीया के जरिए उसे मुंबई में घर लेने के लिए भेजे थे।

Live News On Indian fasttrack (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “Mumbai: नकली पुलिस की झूठी शिकायत पड़ी भारी हो गया गिरफ्तार”

  1. Pingback: Mumbai: 10 लाख 40 हजार रुपये के एमडी के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार - Indian Fasttrack (Electronic Media)

  2. Pingback: धोखाधड़ी के फरार आरोपी को 34 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Indian Fasttrack (Electronic Media)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top