Mumbai: 11 लाख रुपये की जबरन वसूली, बाप और 2 बेटे फरार

मालवनी में लोगों को डरा धमका कर पैसों की फिरौती, जबरन वसूली मामले में एक पूरे परिवार के लोगों का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलता किया है। ज़ाकिर डॉट कॉम मालवनी के क्राईम की दुनिया का शहनशा, ऐसा वह खुद लोगों से कहलवाता है।

इस्माईल शेख
मुंबई
– मालाड़ पश्चिम, मालवनी इलाके में लोगों को डरा धमका कर जबरन पैसा वसूली के मामले में पुलिस जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही है। शिकायत के मुताबिक ये बाप और दोनों बेटे मिलकर लगातार 39 वर्षीय सलीम गौस शेख के पास से अब 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये वसूल कर चूकें हैं और पैसों की वसूली भी ऐसी की डायरेक्ट गूगल पे के जरिए पीड़ित को ऑनलाइन पेमेंट करने पर बाध्य किया गया है।

11 लाख रुपये की जबरन वसूली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सलीम गौस शेख मालवनी के इलाके में बांधकाम और रूमों की रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपियों ने पीड़ित के साथ गुंडागर्दी करते हुए उसके काम में रूकावट पैदा करने की धमकी देकर पीड़ित के पास से लगातार पैसों की डिमांड किया करते थे। पीड़ित की कमाई हो या न हो इन लोगों को हफ़्ता देना पड़ता था। पीड़ित इसलिए भी जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम से डरता था क्यों की ज़ाकिर डॉट कॉम कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। इसके खिलाफ कई अपराधिक मामला दर्ज है।

Advertisements

क्राईम की दुनिया का शहनशा ..

जबरन वसूली,
ज़ाकिर डॉट कॉम

इलाके के लोगों ने यह भी बताया, कि एक व्यक्ति की जान लेने की जाकिर डॉट कॉम ने कोशिश की थी। जिसमें ज़ाकिर डॉट कॉम जेल की हवा भी खा चुका है। इसके बाद से ही ज़ाकिर डॉट कॉम खुद को मालवनी के क्राईम की दुनिया का शहनशा मानने लगा है। कभी ये मुंबई पुलिस का खबरी हुआ करता था। जो समय के चलते इसकी पुलिस वालो के आगे चलनी बंद हो गई, तो अब ये लोगों को अपने झांसे में लेकर डरा धमका कर हफ्ता वसूली करता है। लोग यह भी कहते हैं, कि अपना अपराधिक रिकार्ड बनाने के लिए ही ज़ाकिर डॉट कॉम अपने दोनों लड़को को साथ में ले लिया है।

इसे भी पढ़े:- डॉक्टर के क्लीनिक में मिली लड़की की लाश, पीड़िता की मां ने लगाया रेप का आरोप

मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने जानकारी देते हुए बताया, कि गु.र.क्र. 0251/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 385, 120 (ब), 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा, कि फिरौती में आरोपियों ने ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पैसों की वसूली की है। इससे साफ पता चलता है, कि आरोपियों को कानून का बिलकुल भी भय नहीं है। साथ ही पुलिस ने कहा, गिरफ्तारी और जांच पूरा होने के बाद इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा सुनाने का हम कोर्ट से दरियाफ्त करने वाले हैं।

Live video on indian fasttrack news channel

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top