Mumbai: करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़

मुंबई पुलिस के उत्तर प्रादेशिक विभाग ने लगभग 3 करोड़ 58 लाख रुपयों से ज्यादा की ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार कर सायबर क्राईम का भंडाफोड़ किया है। मामले में सक्रिय गिरोह के तार ब्रिटेन से जुड़ रहे हैं। (international Cyber Crime)

इस्माइल शेख
मुंबई-
उत्तर प्रादेशिक विभाग के सायबर सेल ने मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के साथ-साथ गुजरात के अहमदाबाद से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से ठगी के 3 करोड़ 58 लाख 34 हजार 259 रुपये के शेयर हस्तगत कर ठगी का पूरा मामला सूलझा लिया है। लेकिन इसके तार ग्रेट ब्रिटेन से जुड़े होने की भी पुलिस को जानकारियां प्राप्त हुई है! मामले में ग्राहकों से संपर्क करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से इनका एक साथीदार वहां से माध्यमिक कार्य किया करता था। अब मुंबई पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है।

कैसे हुआ खुलासा..

मुंबई पुलिस के उत्तर प्रादेशिक विभाग में सायबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, मालाड़ पूर्व की एक शेयर बाजार कारोबारी कंपनी को इस अंतर्राष्ट्रीय गिरोह ने कुल 3, 58, 34, 259 रुपये के शेयर उड़ा कर कंपनी के ग्राहकों को चूना लगा दिया था। “निर्मल बंग सिक्योरिटीज प्रा.लि.” कंपनी के 55 वर्षीय मालीक किशोरकुमार लक्षमीनारायण अग्रवाल की शिकायत पर इसका खुलासा हुआ है।

Advertisements

दरअसल 24 मई से 8 जून 2022 के दरम्यान, निर्मल बंग सिक्योरिटीज प्रा.लि. कंपनी का अधिकृत व्हाट्सअप नंबर फरियादी के पास ही रहा! लेकिन चोरों के इस गिरोह ने इंटरनेट के माध्यम से उसका क्लोन तैय्यार लिया। कंपनी के ग्राहकों से संपर्क किया और अपने आप को कंपनी का स्टाफ बताते हुए, कंपनी के नीजी बियॉड नामक मोबाइल ट्रेडिंग एप्लिकेशन का ओटिपी के जरिए एक्सेस प्राप्त किया। इसके बाद बदमाशों ने ग्राहकों के डिमेट खाते में पड़े विभिन्न कंपनियों के शेयर उनकी सहमती के बगैर दूसरों को बेच दिए और उससे प्राप्त हुई रकम से दूसरे शेयर खरीद डाले, ऐसे कुल मिलाकर कंपनी के ग्राहकों को 3,58,34,259 रुपये का चूना लगा डाला।

पुलिस ने सायबर तांत्रिक जांच पड़ताल के बाद 2 लोगों को ठाणे जिले के मिरा रोड़ 33 वर्षीय और पालघर जिले के 28 वर्षीय आरोपी को नालासोपारा से हिरासत में लिया पूछताछ में खुलासा होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी कड़ी मुंबई स्थित बांद्रा के 33 वर्षीय आरोपी से जुड़ी तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरोह आज भी है सक्रिय..

गिरोह के और दो सदस्य 33 वर्षीय और 57 वर्षीय आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया, कि चोरी के कुल 3 करोड़ 58 लाख 34 हज़ार 295 किमत के सामान और पैसे हस्तगत कर लिए गए हैं। पर जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने में इनका एक साथी ग्रेट ब्रिटेन से सक्रिय रहा है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह सक्रिय होने की आशंका बनी हुई हैं।

पुलिस ने ऐसे मामलों में आम जनता को सावधानी बरतने का सुझाव देते हुए घटना की जानकारी www.cybercrime.gov.in पर देने को कह रही है। या 1930 पर संपर्क कर इसकी शिकायत किया जा सकता है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस थाने अथवा सायबर सेल को सूचित करने की सलाह दे रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top