संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – झारखंड के तबरेज अंसारी की मौत की खबर देश भर मे आग की तरह फैल रही है, देश भर मे हो रहे धर्म के नाम पर हत्या को रोकने और कड़े कानून बनाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं! इसी कड़ी मे रविवार कांदिवली पश्चिम के गणेश नगर मे जनआक्रोश देखा गया, जो मोबलिंचिंग से हुए अलग-अलग हत्यांओं पर इंसाफ मांगते हुए मोर्चे की शक्ल मे नारे लगाते देखे गए!
इस मोर्चे मे सभी राजनैतिक पार्टी के लोगों सड़क पर उतर कर लोगों के साथ मॉबलिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन करते देखे गए, जिसमे ज़माने उल्मा-ए हिंद कांदिवली के सदर मौलाना शाहिद, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शहाबुद्दीन खान, बहुजन विकास अघाड़ी के अज़हर सिद्दीक़ी और उनके साथी, ज़माते उल्मा-ए हिंद पश्चिम मुम्बई के सदर मौलाना असलम क़ासमी, समाज वादी पार्टी के अशोक यादव, अंज़ूमन अफकारे नबूव्वत के हाफ़िज़ बिलाल, बहुजन मुक्ती पार्टी के समय सिंग, बहुजन समाज से अर्जुन पवार, बहुजन क्रांती मोर्चा के सुरेश, ज़मीयत उलमा-ए हिंद के अनस खान और उनके साथी जमायते हिंद के महबूब शेख़, ग़रीब नवाज़ कमेटी के रववाब खान वसीम शेख़ और हाजी निसार, जामिया रहमानिया के उलमा हजरात और सभी फ़िरक़े के उल्मा स्थानीय सभी तंजीमें और नौजवानों ने हाथों मे बैनर पोस्टर लेकर नारे लगाते देखे गए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.