मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर आए डिलीवरी बॉय को डोर बेल बजाना पड़ा भारी। गुस्साए ग्राहक ने अपनी एयर गन निकाल कर फायरिंग कर दी। घटना में हुए धमाके से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। Mumbai delivery boy opened fire when someone rang the doorbell, police investigating
मुंबई: लोअर परेल इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी नाराज़गी का इजहार करने के लिए डिलीवरी बॉय पर एयर गन से फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग की घटना से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। लेकिन गनीमत रही की डिलीवरी बॉय या किसी और को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। Mumbai delivery boy opened fire when someone rang the doorbell, police investigating
सिर्फ दो बाज बजाया था बेल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब डिलीवरी बॉय दवाइयों का ऑर्डर लेकर आया हुआ था। डिलीवरी बॉय ने दो बार डोरबेल बजाया, लेकिन ग्राहक तुरंत बाहर नहीं आया और जब आया भी तो अपना ऑडर लेने के बजाय जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही डिलीवरी बॉय पर आरोपी ने रायफल तान दी। यह देख कर डिलीवरी बॉय घबरा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बार-बार डोरबेल बजने से मुझे गुस्सा आ गया और मैने अपनी एयर राइफल निकाल कर हवा में गोली चला दी। Mumbai delivery boy opened fire when someone rang the doorbell, police investigating
पुलिस की पूछताछ
पुलिस ने आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सौरभ कुमार अविनाश कुमार सिंह के रूप में की है। आरोपी लोअर परेल, शंकरराव नारम पथ के प्रकाश कॉटन बिल्डिंग का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां मंगवाई थीं, लेकिन डिलीवरी बॉय के बार-बार घंटी बजाने पर वह गुस्से में आ गया और फायरिंग कर दी। Mumbai delivery boy opened fire when someone rang the doorbell, police investigating
राज ठाकरे की मनसे पर पुलिस का डंडा चलेगा? वकीलों ने डीजीपी से मदद मांगी
Mumbai पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि फायरिंग में किसी को कोई चोट नहीं लगी है। आरोपी और कॉल करने वाले व्यक्ति को पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की जा रही है। मुंबई की एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में तुरंत पुलिस को सूचना दें और किसी भी प्रकार के हिंसक कदम से बचें। Mumbai delivery boy opened fire when someone rang the doorbell, police investigating
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.