प्राइवेट वीडियो वायरल के खौफ से CA ने कर ली आत्महत्या। युवती ने ऐंठ लिए 3 करोड़ रुपये

मुंबई के सांताक्रूज़ में एक चार्टेड अकाउंटेंट राज मोरे ने अपने घर में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मोरे ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें सबा कुरैशी और राहुल परनवानी को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

मुंबई: सांताक्रूज़ इलाके में एक 32 वर्षीय चार्टेड अकाउंटेंट (CA) ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। जिसकी जांच में सामने आया है कि युवक को सोशल मीडिया पर उसके दो दोस्तों ने मृतक की अंतरंग वीडियो (Intimate Video) वायरल करने की धमकी दी थी और लंबे समय से ब्लैकमेल करते हुए उससे करीब तीन करोड़ रुपये वसूल लिए। बताया जाता है कि उसने अपनी पूरी जमा पूंजी और जहां काम करता था उस अकाउंट के पैसे भी जालसाजों को दे दिए। मृतक की मां ने बताया, कि मौत से पहले घर पहुंचे थे आरोपी। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

सूसाइड नोट से हुआ खुलासा

वकोला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश खांडेकर ने बताया, कि घटना स्थल से सूसाइड नोट मिले हैं। जिसमें सीए ने सबा कुरैशी और राहुल परनवानी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने कहा, कि सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

Advertisements

मृतक को जाल में फंसाया

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने वाले राज मोरे ने शनिवार रात सांताक्रूज स्थित अपने घर में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। अबतक की जांच मे सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए सबा कुरैशी के संपर्क में आया था। इसके बाद राहुल परनवानी ने कथित तौर पर मोरे की जानकारी के बिना उसके अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड किए। सबा और राजा के बीच शारिरीक संबंध की भी जानकारी मिल रही है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ बीजेपी नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मृतक सीए राज मोरे की पिछले साल इंस्टाग्राम के माध्यम से इन दोनों आरोपियों से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे सबा कुरैशी से दोस्ती आखिर निजी रिश्ते में बदल गई। कथित तौर पर दोनों के बीच अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बने। इस दौरान आरोपियों ने मोरे का एक अंतरंग वीडियो बना लिया। इसके बाद वे उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते रहे। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

घर आकर दी थी धमकी

मृतक राज मोरे की मां के मुताबिक, कुछ समय से उनका बेटा तनाव में रह रहा था और 7 जून को जब दोनों आरोपी उनके घर आए और फिर से धमकियां दीं, तब से उनके बेटे की हालत और बिगड़ गई। उन्होंने जब बेटे से सच जानने की कोशिश की तो उसने सारी बात कबूल की। उसने कहा कि कैसे वह ब्लैकमेलिंग के चलते अपनी सेविंग और कंपनी के खातों से रकम निकालकर दोनों को दे रहा है। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

मां को किया था फोन

शनिवार रात जब युवक सोने गया, तो कुछ देर बाद उसने अपनी मां को फोन किया। मां कमरे में पहुंची तो उसने बेटे को उल्टी करते हुए पाया। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him

पुलिस को मिले तीन सूसाइड नोट

मुंबई पुलिस को मौके से तीन सुसाइड नोट मिले हैं। राज मोरे ने एक नोट अपनी मां, दूसरा उसकी कंपनी के लिए लिखा था, जबकि तीसरे नोट में उसने दोनों आरोपियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। अब पुलिस मृतक की कंपनी के अकाउंट्स की भी जांच कर रही है, ताकि वसूली गई रकम के ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड सामने आ सके। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच जारी है। CA commits suicide fearing that his private video will go viral. A young woman extorted Rs 3 crore from him


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading