मालाड़ मे पति की हत्या पत्नी की हालत नाज़ुक- इलाके मे खौफ का माहौल

संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई
– मालाड़ पुलिस थाने की हद मे गोरेगांव एमटीएनएल के पीछे, पड़ोस मे रहने वाले किराएदारों ने 48 वर्षिय नंदलाल कनौजिया की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है साथ ही नंदलाल की पत्नी पर भी हथियार से कई वार किया गया है जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है! इस घटना के बाद से ही इलाके मे मातम के साथ खौफ का माहौल बन गया है!

घटना गोरेगांव पश्चिम एमटीएनएल टेलिफोन एक्सचेंज के पीछे बाबा सिंह चाल की है, जहां गुरूवार तड़के 4 के आस-पास नंदकुमार की पत्नी पानी भरने के लिए उठी थी! देखा की पड़ोस मे रहने वाला किराएदार, नशे की हालत मे पास ही खड़े होकर पेशाब कर रहा था, बोलने पर नंदकुमार की पत्नी से झगड़ा किया और अपने कमरे मे रखे धारदार हथियार निकाल कर हमला करना शुरू कर दिया, इससे पहले कि नंदकुमार कुछ समझ पाता बीच बचाव मे आगे आने पर हमलावर अमित सौरभ और उसके साथी अनिल मिश्रा ने नंदकुमार को भी लहूलुहान कर दिया, और दोनों फरार हो गये! नंदकुमार की अस्पताल जाते समय मौत हो गई है और नंदकुमार की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए कांदिवली के शताब्दी अस्पताल से नायर भेज दिया गया है! इस हमले मे बीच-बचाव के लिए गऐ पड़ोस के रहने वाले 35 वर्षिय जावेद भी लहूलुहान हो गये हैं!

Advertisements

हमलावर थे नए किराएदार…

हमलावर किराएदार पिछले कुछ महिनों से यहाँ रह रहे थे, जो बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं! आरोपी अमित सौरभ और अनिल मिश्रा मकान मालिक का ही ऑटो रिक्शा चलाया करते थे! नंदकुमार पेशे से कपड़े की इस्त्री करता था जिसके दो बच्चे हैं, नंदकुमार ने बेटी का हाल ही मे कन्यादान किया था, 22 वर्षिय बेटा साथ ही रह रहा है! पड़ोसीयों ने बताया कि नंदकुमार का परिवार अच्छे लोग थे जो कभी किसी को शिकायत का मौका नही देते थे! नए किराएदार झगड़ालू किस्म के लोग थे जो आए दिन गंदगी और झगड़े किया करते थे! कुछ दिन पहले ही हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी!

हत्या का कारण बना प्राशसन की लापरवाही

प्रशासन भी है जिम्मेदार…

पड़ोसीयों ने बताया कि शौचालय को जाने वाला छोटा सा ब्रिज कमजोर हो गया है, जिसपर शिकायत के बावजूद प्रशासन कुछ भी नही कर रही है, अब उस जगह मुहल्ले का कचरा जमा किया जाता है, और लोगों को यहां गंदगी करना आसान समझ में आता है, जिसपर आस-पड़ोस के झगड़े के बाद आज नंदकुमार की जान ही चली गई और उसकी बीवी जिंदगी और मौत के बीत जूझ रही है!

मकान मालिक और पुलिस की मुश्किलें बढ़ी…

मामले की जांच कर रही मालाड़ पुलिस ने पंचनामा कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी अस्पताल को सौंप दिया है, और आरोपीयों की खोज के लिए जब मकान मालिक भानूप्रताप सिंह को बुलाया गया तो मामला और भी गंभीर हो गया! मकान मालिक के पास किराएदार से संबधित कोई जानकारी नही है, जब कि दोनो फरार आरोपी उसी की ऑटो रिक्षा चलाया करते थे, अब इस कड़ी मे मकान के लिए आरोपी अमित सौरभ और अनिल मिश्रा की मदद करने वाले बिचौली जोगेनदर जयसवाल को भी पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top