30 अप्रैल तक बढ़ सकता है ‘लॉकडाउन’, मिले संकेत, प्रशासन उठाएगी कदम

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई-
देश-भर में ‘लॉकडाउन’ कब तक चलेगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है! हालांकि इस सवाल का आधिकारिक जवाब अबतक सामने नहीं आया है लेकिन रेलवे और हवाई सेवा से जुड़ी कंपनियों ने अपनी बुकिंग 30 अप्रैल के बाद शुरू करते हुए यह संकेत दिया है, कि अब यह ‘लॉकडाउन’ कम-से-कम 30 अप्रैल तक बढ़ेगा!

प्रधानमंत्री ने की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये उनका मत जानने की कोशिस की थी तब यह बात उभरकर सामने आई, कि इस ‘लॉकडाउन’ की अवधि को और बढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस अवधि में ‘कोरोना’ के संक्रमण पर लगाम नहीं लग पाई है! देश में ‘कोरोना’ के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है! हालांकि आर्थिक स्तर पर हालात अभी भी बिगड़ रहे हैं! पर लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए इस मुहिम को और आगे बढ़ाने की जरुरत है!

Advertisements

देश-भर में हाल की स्थिति पर ‘कोरोना’ के 4643 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 149 तक पहुंच गई है! हालांकि इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 409 बताई जा रही है! पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में करीब 400 नए मरीज पाए गए हैं! सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आए हैं, दुसरे नंबर पर दिल्ली फिर तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं!

इसे भी पढ़ें..

सरकार की चुनौतियां..
सरकार के पास दोहरी चुनौती है कि किस तरह ‘कोरोना’ के संक्रमण को भी रोका जाय और आर्थिक मोर्चे को मजबूत बनाने के लिए उत्पादन संबंधित इकाइयों को चालू किया जाय! ‘लॉकडाउन’ बढ़ने की स्थिति में इकाइयां नहीं चल पाएगी क्योंकि यदि कारखाने चालू भी हो गए तो कर्मचारी काम पर आएं इसकी कोई गारेंटी नहीं है! साथ ही ‘कोरोना’ के संकट से जूझते हुए सरकारी खजाने पर काफी भार पड़ रहा है, इससे उभरने के लिए देश को काफी समय लग सकता है, कई क्षेत्रों में लोगों को महंगाई का भी सामना करना पड़ सकता है! ऐसे में सरकार कशमकश में है! हालांकि कई राज्यों ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था रिकवर हो सकता है लेकिन फिलहाल हमें लोगों की जिंदगियां पहले बचानी होगी!’


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top