कांग्रेस के सर्वदलीय विपक्षी बैठक के बाद भाजपाईयों ने सोनिया पर निशाना साधा!

अफ्शा खान
नई दिल्ली-
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लॉकडाउन से बाहर आने के लिए सरकार के पास कोई रणनीति नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि संकट के इस समय भी सारी शक्तियां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक सीमित हैं! कोरोना वायरस के संकटकालीन अवसर पर कांग्रेस द्वारा विपक्षी दलों की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई गई थी! इस बैठक के बाद भाजपा की ओर से कांग्रेस और सोनिया गांधी निशाना साधा जा रहा है!

योगी आदित्य नाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार. उत्तर प्रदेश से इसका कुछ लेनादेना नही

Advertisements

कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में कोरोना वायरस महामारी के बीच मौजूदा संकट से निपटने और प्रवासी मजदूरों की स्थिति के लिए सरकार की ओर से दिशा-निर्देश और निर्णयों पर चर्चा हुई! बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, कि ‘इस सरकार में संघवाद की भावना को भूला दिया गया है और विपक्ष की मांगों को अनसुना कर दिया गया है! बैठक में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) नज़र नही आए!

रेल या विमान का टिकट है तो घर से बाहर निकलने के लिए पास की जरुरत नही

सोनिया गांधी ने कहा, कि ‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध को 21 दिनों में जीतने की प्रधानमंत्री की शुरुआती आशा सही साबित नहीं हुई है! ऐसा लगता है कि वायरस दवा बनने तक भारत में मौजूद रहने वाला है! मेरा मानना है, सरकार लॉकडाउन के मापदंडों को लेकर निश्चित नहीं थी! सरकार के पास इससे बाहर निकलने की कोई रणनीति भी नहीं है!’

लॉकडाउन के दौरान बढ़ रहा है साईबर क्राइम, ऐसे लोगों को बख्शा नही जाएगा- गृहमंत्री अनिल देशमुख

सोनिया गांधी प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज पर सवाल करते हुए आरोप लगाया, कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करने और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पांच दिनों तक इसका ब्यौरा रखे जाने के बाद यह एक क्रूर मजाक साबित हुआ है!’ उनहोंने आगे कहा, कि ‘हममें से कई समान विचारधारा वाली पार्टियां मांग कर चुकी हैं कि गरीबों के खातों में सीधे तौर से पैसे डाले जाएं, सभी परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाए और घर जाने वाले प्रवासी मजदूरों को बस व ट्रेन की सुविधा दी जाए! हमने यह मांग भी की थी कि कर्मचारियों व नियोजकों की सुरक्षा के लिए ‘वेतन सहायता कोष’ बनाया जाए! पर हमारी बात को अनसुना कर दिया गया!’

मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाली रेल मार्ग बो रही है बाधित, भारी यातायात बना हुआ है कारण

सोनिया गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर जानकारी देते हुए बताया, कि ‘कई जाने-माने अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि 2020-21 में हमारे देश की विकास दर -5 प्रतिशत हो सकती है! देश पर इसके नतीजे भयावह होंगे!’ उन्होंने यह भी कहा, कि ‘मौजूदा सरकार के पास कोई समाधान नहीं होना चिंता की बात है! लेकिन उनके पास गरीबों व कमजोर वर्ग के प्रति करूणा का न होना हृदयविदारक बात है!’

महाराष्ट्र में सिर्फ शुक्रवार को मिले 2 हजार 940 कोरोना के नए मरीज़, मुंबई में 27 हजार के पार

सोनिया ने आरोप लगाते हुए कहा, कि ‘सरकार ने खुद को लोकतांत्रिक होने का दिखावा करना भी छोड़ दिया है! सारी शक्तियां पीएमओ तक सीमित हो गई हैं! संघवाद की भावना जो हमारे संविधान का अभिन्न भाग है, उसे भूला दिया गया है! इसका कोई संकेत नहीं है कि संसद के दोनों सदनों या स्थायी समितियों की बैठक कब बुलाई जाएगी! ये चिंता का विषय बना हुआ है!’

मुंबई के कांदिवली में जुटे सैकड़ों प्रवासी मजदूर, यूपी जाने वाली ट्रेन हुई रद्द – प्रशासन के बीच तालमेल से हुई परेशानी

सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं कॉन्फ़्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा, कि ‘रचनात्मक आलोचना करना, सुझाव देना, और लोगों की आवाज बनना हमारा कर्तव्य है! इसी भावना के साथ हम बैठक कर रहे हैं!’ कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्ष की सर्वदलीय बैठक में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री व जद (एस) नेता एचडी देवेगौड़ा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार व प्रफुल्ल पटेल, तृणमूल कांग्रेस से ममता बनर्जी व डेरेक ओब्रायन, शिवसेना से उद्धव ठाकरे और संजय राउत तथा द्रमुक से एमके स्टालिन शामिल हुए थे!

गलत पता और फोन नंबर देकर कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें, 100 से अधिक पॉजिटिव लापता

आप के खाते में 2000 रुपये आये क्या? नही तो इस नंबर पर कॉल करें – केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण

इसके साथ ही माकपा के सीताराम येचुरी, झामुमो के हेमंत सोरेन, भाकपा के डी. राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, राजद के तेजस्वी यादव व मनोज झा, रालोद के जयंत चौधरी, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे! साथ ही एआईयूडीएफ के बदरूददीन अजमल, आईयूएमएल के पीके कुनालिकुट्टी, हम के जीतन राम मांझी, केरल कांग्रेस (एम) के जोस के. मणि, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, स्वाभिमानी पक्ष के राजू शेट्टी, तमिलनाडु से वीसीके पार्टी के थोल थिरुमावलन और टीजेएस के कोंडनदरम ने भी बैठक में शिरकत ली थी!

सेवा बंद रखने वाले 28 अस्पतालों को महापालिका द्वारा नोटिस जारी, सील किए जाने का इशारा

इन 22 विपक्षी दलों ने सरकार के सामने 11 मांगें रखी है! 1) छह महीने के लिए आयकर दायरे से बाहर के सभी परिवारों को 7,500 रुपये प्रति माह दिया जाए!
2) मदद के लिए तत्काल 10 हजार रुपये दिए जाएं और शेष पांच महीने में दिया जाए!
3) सभी जरूरतमंद लोगों को अगले छह महीने के लिए 10 किलोग्राम प्रति माह अनाज दिया जाए!
4) मनरेगा के तहत कामकाज के दिनों को 150 से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए!
5) प्रवासी कामगारों को उनके घर भेजने के लिए मुफ्त परिवहन सेवा मुहैया कराई जाए तथा विदेश में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को वापस लाने का इंतजाम किया जाए!
6) कोविड-19 की जांच, संक्रमण, स्वास्थ्य ढांचे और संक्रमण रोकने के उपायों को लेकर सटीक जानकारी मुहैया कराई जाए!
7) श्रम कानूनों में बदलाव सहित सभी एकतरफा नीतिगत निर्णयों को बदला जाए!
8) किसानों से रबी की उपज को एमएसपी के मुताबिक खरीदा जाए तथा खरीफ की फसल के लिए किसानों को बीज, उर्वरक और दूसरी सुविधाएं दी जाएं!
9) कोरोना महामारी से अग्रिम मोर्चे पर लड़ रही राज्य सरकारों को उचित धन मुहैया कराया जाए! अगर लॉकडाउन से बाहर निकलने की कोई रणनीति है तो उसके बारे में स्पष्ट रूप से बताया जाए!
10) संसदीय कामकाज और समितियों की बैठक बहाल कराई जाए, 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की जगह एक संशोधित और समग्र पैकेज पेश किया जाए!
11) कोई भी अंतरराष्ट्रीय अथवा घरेलू उड़ान शुरू करते समय संबंधित राज्य सरकार से विचार-विमर्श किया जाए!

बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त ने प्रति शहीद कर्मियों को दिए 50 लाख रुपये का अनुदान

विपक्षी दल सिर्फ आलोचना की नकारात्मक राजनीति करने में व्यस्त है!- भाजपा
विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया गांधी द्वारा की गयी आलोचना पर सरकार की तरफ से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है! प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा की ओर से कहा गया है, कि ‘एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष और उनका परिवार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय आपदा के समय ‘आलोचना की राजनीति’ में व्यस्त हैं!’

मुंबई से छुप-छिपाकर गांव पहुंचा दामाद, पूरा तालुका कांप उठा, कारण जानने के लिए क्लीक करें..

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने बयान में कहा, कि ‘कोरोना वायरस से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और कोरोना को पराजित करने में लगे हुए हैं! लेकिन कांग्रेस विश्वव्यापी महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय दुर्भाग्यपूर्ण भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं, जो अपने आप में एक क्रूर मजाक है!’

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का लाईव प्रसारण, मुंबई और औरंगाबाद की हालत गंभीर

भाजपा के अन्य प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोनिया और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका वाड्रा असल में क्रूर मजाक कर रही हैं! उन्होंने कहा कि मां-बेटी ने प्रवासी मजदूरों के लिये बड़ी बड़ी घोषणाएं करने के अलावा और कुछ नहीं किया! देश के समक्ष उत्पन्न संकट के इस समय में दोनों ने तुच्छ राजनीति करने के अलावा और कोई योगदान नहीं दिया है!’

18 मई तक ठाणे जिला के 56 हजार प्रवासी मजदूर हुए रवाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न वर्गो व क्षेत्रों की मजबूती के लिये 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उसकी आलोचना और संक्रमण की संख्या को लेकर भी सरकार पर आरोप लगा रही हैं!’ उन्होंने आगे कहा, कि ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के योगदान की भी प्रशंसा की है, जिसमें कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं! लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के पास भारत के हित में और कोरोना वायरस से निपटने में केंद्र सरकार के योगदान को लेकर बोलने के लिये दो शब्द भी नहीं हैं!’

दिल्ली से निकली स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के विद्यार्थियों का आगमन.. देखे प्रशासन क्या कर रही थी!

भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अर्थव्यवस्था के मामले में कांग्रेस को जवाब देते हुए बताया, कि ‘कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखते हुए आंकड़ों का भी ध्यान नहीं रखती! भारत का जीडीपी और अर्थव्यवस्था सक्षम है तथा कोरोना वायरस के खतरे से केंद्र सरकार अच्छे ढंग से निपट रही है!’ नरसिम्हा राव ने कहा, कि ‘इससे पहले कभी भी मुख्य विपक्षी दल ने ऐसी आलोचना की राजनीति नहीं की है! कांग्रेस पार्टी को इस तरह की नकारात्मक राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा!’

महाराष्ट्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात – गृहमंत्री देशमुख


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top