ज़ाकिर डॉट कॉम का सपना हुआ साकार, बन गया कुख्यात

मालाड़ पश्चिम के मालवनी इलाके में खुद को क्राईम की दुनिया का शहनशा कहलाने वाले ज़ाकिर डॉट कॉम का सपना माननीय उच्च न्यायालय ने साकार करते हुए उसे और उसके दोनों बेटों को जमानत देने से मना कर दिया है।

इस्माईल शेख
मुंबई
– मालाड़ पश्चिम, मालवनी इलाके में लोगों को डरा-धमका कर फिरौती के पैसे वसूली करने वाले मकोका के तहत हफ्ता वसूली में गिरफ्तार सलीम फ्रुट और अमजद रेडकर के साथ फोटो खिंचवाने वाले फरार जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कई जगहों पर तलाशी कर दबिश दे रही है। दूसरी तरफ अपराधियों के वकील अंतरिम जमानत के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन ज़ाकिर और उसके दोनों बेटों के क्रिमिनल रिकार्ड को देखते हुए पहले दिंडोशी सत्र न्यायालय और अब बम्बई उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है। (Mumbai Malvani police Station Crime News)

ज़ाकिर डॉट कॉम का सपना..

बता दें, कि ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटों के खिलाफ मालवनी पुलिस थाने में लगातार अपराधिक मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद इलाके में दहशत फैला कर हफ्ता वसूली यानी पैसों की फिरौती वसूल किया करते थे। मालवनी पुलिस थाने में दर्ज कुल दो अपराधिक मामलों में ये तीनों बाप और बेटे फरार चल रहे हैं। 37 वर्षीय फरियादी युनूस सोहेल शेख से हर महीने 30 हजार रुपये हफ्ता वसूली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें अबतक आरोपियों ने कुल 9 लाख एक हजार 499 रुपये वसूल कर चूकें हैं। (Mumbai Malvani police Station Crime News)

Advertisements
Live video on indian fasttrack news channel

वहीं इसके पहले शिकायत में इन तीनों आरोपियों ने 39 वर्षीय सलीम गौस शेख के पास से 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये वसूल कर चूकें हैं। दोनों ही मामलों में पैसों की वसूली भी ऐसी की डायरेक्ट गूगल-पे के जरिए पीड़ितों को ऑनलाइन पेमेंट करने पर बाध्य किया गया है। फरियादी युनूस सोहेल शेख के गले पर धारदार चौपर और कोयता लगाकर हफ्ता वसूली की जानकारी पुलिस को मिली है। मालवनी पुलिस घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके बेटों से संबंधित जान-पहचान वालों से पूछताछ कर लगातार दबिश दे रही है। (Mumbai Malvani police Station Crime News)

सलीम फ्रुट और अमजद रेडकर के साथ मेरी तस्वीर नही देखी?

पैसों की वसूली मे युनूस को कई बार लात घूंसों से पीटा गया है। धारदार चौपर और कोयता गले पर लगाकर पीड़ित को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। ज़ाकिर डॉट कॉम यूनुस को पोस्को कानून के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दिया करता था। ज़ाकिर डॉट कॉम मालवनी के लोगों में खुद को क्राईम की दुनिया का शहनशा कहलवाया करता था। पीड़ितों को जाकिर ने वसूली में कहा करता था, कि “मेरे को हफ्ता देता रहेगा, तो तेरे काम में पुलिस, BMC या एरिये का कोई भी छपरी रुकावट नहीं डालेगा। मेरा नाम आते ही सब पीछे हट जाऐंगे। तुझे प्रोटेक्शन देने के लिए ही प्रोटेक्शन मनी लेता हूँ। मालवनी में क्राइम की दुनिया का शहनशा है ज़ाकिर डॉट कॉम क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार मकोका के तहत हफ्ता वसूली में गिरफ्तार सलीम फ्रुट और अमजद रेडकर के साथ मेरी तस्वीर नही देखी?” (Mumbai Malvani police Station Crime News)

https://indian-fasttrack.com/2024/03/01/interim-bail-petition-rejected-arrest-to-be-made-soon

बता दें, कि लोगों में ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटों को लेकर काफी भय का माहौल बना हुआ है। कारण ज़ाकिर डॉट कॉम पुलिस की मुखबिरी किया करता था और इसी को अपनी आमदनी का जरिया बनाया हुआ था। साथ ही इसके पास कई ऐसी महिलाए, लड़कियां और कम उम्र के बच्चे है जो पैसों के लिए पोक्सो जैसा संघीन झूठा पुलिस मुकदमा दर्ज करने में इसका साथ दिया करते थे। ऐसे फिरौती की रकम नहीं देने वाले कई लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में झूठे केस दर्ज कर लोगों की जिन्दगी बरबाद करने का ज़ाकिर डॉट कॉम को जानने वालों का कहना है। (Mumbai Malvani police Station Crime News)

बता दें, कि 39 वर्षीय पीड़ित सलीम गौस शेख का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके लड़कों द्वारा पीड़ित पक्ष से मामला दबाने को लेकर फोन पर धमकियां दे रहे है। सलीम और उसका परिवार ज़ाकिर की धमकियों से सहमा हुआ है। पीड़ित मालवनी पुलिस पर भरोसा करते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। (Mumbai Malvani police Station Crime News)

जाकिर,
मलाड के मालवनी इलाके से फरार बाप और दोनों बेटों की तस्वीर

क्या है मामला?

दोनों ही मामलों में पीड़ित पक्ष मालाड़ पश्चिम के मालवनी इलाके में मकान बनाने और मकान की रिपेयरिंग का काम करते हैं। ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की तर्ज पर गुंडागर्दी करते हुए मकान के काम में रूकावट पैदा करने, लड़कियों और बच्चों के माध्यम से झूठी पुलिस केस में गिरफ्तार कराने की धमकी देकर हफ्ता वसूली करते थे। (Mumbai Malvani police Station Crime News)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top