लड़की से मिलने मना किया गया, तो सनकी ने जिंदा जला दिया

Mumbai News: अंधेरी के एक लड़के ने अपनी ही प्रेमिका को पेट्रोल डाल कर जला दिया। अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है, वो मुश्किल से बोल पा रही है। लड़की के चेहरे, गर्दन, पीठ, पेट, प्राइवेट अंगों के साथ दोनों हाथों और पैरों पर गंभीर घाव लगे हैं। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

Mumbai Crime News: अंधेरी पूर्व के मरोल में एक लड़के ने अपनी ही प्रेमिका को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया। घटना में लड़की 60 प्रतिशत जल चुकी है, वही आरोपी लड़का भी जल गया। दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के मुताबिक, एक 17 साल की लड़की अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्षकर रही है। कथित तौर पर 30 वर्षीय व्यक्ति ने उसे जिंदा जला दिया। घटना तब हुईं जब पीड़ित लड़की की मां ने उसे अपनी बेटी से मिलने से मना किया और चेतावनी दी। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

किशोरी पर कथित तौर पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगाने के लिए उस शख्स पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता फिलहाल मुंबई के डॉ. आरएन कूपर म्युनिसिपल जनरल अस्पताल में इलाज करा रही है। वो 60 प्रतिशत जल गई है। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

Advertisements

पुलिस ने किया मामला दर्ज

एक सीनियर पुलिल अधिकारी ने बताया, कि “हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 124(1) [एसिड या अन्य साधनों का उपयोग करके गंभीर चोट पहुंचाना] और 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। अस्पताल में पीड़िता के वार्ड के बाहर एक गार्ड तैनात किया गया है।” (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

लड़का और लड़की दोनों हुए जख्मी

खबर के मुताबिक, लड़की के चेहरे, गर्दन, पीठ, पेट, प्राइवेट अंगों के साथ दोनों हाथों और पैरों पर गंभीर चोट लगी है। रिपोर्ट के अनुसार मामले में दर्ज एफआईआर में पीड़िता की मां ने कहा है कि चोटों के कारण वो मुश्किल से बोल पाती है। इसी घटना में आरोपी लड़का भी जल गया है, उसके हाथ, पीठ और प्राइवेट अंगों पर भी आग के कारण घाव आए हैं और उसका भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

Mumbai: 1500 रुपये में 50 ग्राम चावल बेचते हुए बोरीवली पुलिस ने एक किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि पीड़िता अंधेरी (पूर्व) के मरोल इलाके की निवासी है और अपने तीन भाई-बहनों और माता-पिता के साथ रहती है। उन्होंने कहा कि उसके पिता ड्राइवर हैं और मां दर्जी का काम करती है। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

लड़की से न मिलने की चेतावनी

एफआईआर में कहा गया है कि लड़की पड़ोस में रहने वाले आरोपी को डेढ़ साल से जानती थी। पिछले छह महीने कुछ दिन पहले, उसकी मां ने उस आदमी से तब भिड़ंत की जब एक पड़ोसी ने उसे बताया कि दोनों को इलाके में एक साथ घूमते फिरते देखे जा रहे हैं। लड़की की मां ने उसे अपनी बेटी से दूर रहने की चेतावनी दी थी। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)

एफआईआर में आगे कहा गया है कि रविवार (2 मार्च) की देर रात, मां को एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि उसकी बेटी पर हमला किया गया है। लड़की को आंशिक रूप से जली हुई अवस्था में पाया गया और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। (When the girl refused to meet, the freak burnt her alive)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading