Shahrukh khan Birthday : शाहरुख खान के बर्थडे पर फैन क्लब ने बांटी दिवाली किट

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जन्मदिन (Birthday) पर स्पेशल मूवमैंट बनाने के लिए उनके फैंस इस बार लोगों को खाने के सामान के साथ बांटे दिवाला किट।

विशेष संवाददाता
मुंबई
– बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख का बर्थडे (Birthday) हर साल स्पेशल बनाने के लिए उनके फैंस हर साल कुछ ना कुछ खास करते हैं। इतना ही नहीं उनके मुश्किल समय में भी हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। इस बार शाहरुख के बर्थडे पर फैंस ने कुछ खास किया है।

आर्यन खान के गिरफ्तार होने के बाद भी फैंस शाहरुख के साथ खड़े रहे और अपना सपोर्ट उन्हें देते रहे हैं। आज यानी मंगलवार 2 नवंबर उनके बर्थडे को फैंस की ओर से खास तरीके से सेलिब्रेट किया है। इस दिवाली के मौके पर उन्होंने जरुरतमंद लोगों की मदद की है।

Advertisements

बांटी दिवाली किट

शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बर्थडे (Birthday) पर उनके फैंस ने जरुरतमंद लोगों को खद्य सामग्री के साथ 5555 दिवाली किट बांटी हैं। शाहरुख खान के सबसे बड़े फैंस क्लब एसआरके यूनिवर्स (SRK Universe) ने ये चैरिटी का काम किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये चीजें बांटते हुए तस्वीरें शेयर की हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शाहरुख फैन क्लब ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- किंग खान के बर्थडे के मौके पर मुंबई में 5555 दिवाली किट और खाना बांटा गया है। इन दिवाली किट में मोम का लैंप, तोरण और माचिस है। ताकि हर कोई दिवाली का त्योहार मना सके। भारत के 50 शहरों में किंग खान का बर्थडे इस तरह से सेलिब्रेट किया गया है।

एसआरके यूनिवर्स (SRK Universe) के को-फाउंडर यश परयानी ने बातचीत में बताया, कि “आज भगवान की दया से हमारे पास सब कुछ है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनके पास जिंदगी जीने के लिए बेसिक चीजें भी नहीं हैं। उन लोगों को मदद करने के लिए हमने हेल्पिंग हैंड इंशिएट स्टार्ट किया है। जहां पर कोई भी कुछ भी डोनेट कर सकता है जिसकी लोगों को जरुरत हो सकती है! यह कपड़ों से लेकर इलैक्ट्रॉनिक गैजेट कुछ भी हो सकता है।”

यश ने आगे कहा, कि उन्होंने उन लोगों को 5555 कोविड किट देने का फैसला भी लिया जो इसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें, कि सिर्फ फैंस ही नहीं बॉलीवुड (Bollywood) के कई हस्तियों ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है। करण जौहर, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा सहित कई सेलेब्रटी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top