संवाददाता- चांद शराफत आलम
पालघर– देश में नवरात्रि का पर्व चल रहा है और विभिन्न शहरों में जगह-जगह डांडिया नाइट्स और गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिनमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इन सबके बीच महानगर के विरार में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा खेल रहे 35 वर्षीय युवक को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसी दौरान उसके पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य उसे फौरन अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत की खबर सुनकर, पिता सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनका भी कुछ ही घंटो बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया। (Virar Garba)
बेटे की मौत, पिता ने भी तोड़ा दम..
आप को बता दें, कि विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सोसाइटी में गरबा खेलते समय ज्वैलरी डिजाइनर मनीष जैन को 1अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उल्टियां होने लगी। मनीष जैन की हालत बिगड़ते हुए देखकर उसके दोस्त और 65 वर्षीय पिता नरपत जैन के साथ परिवार के अन्य सदस्य उसे पास के संजीवनी अस्पताल ले गए, लेकिन मनीष ने भर्ती होने से पहले ही दम तोड़ दिया। यह देखते ही मनीष के पिता नरपत को भी दिल का दौरा पड़ा गया और रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से मनीष का पूरा परिवार और रिश्तेदार सदमें में है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.