मालवनी मे एक बार फिर माहौल बिगड़ने के आसार

कांग्रेस पार्टी का गढ़ बन चुके उत्तर मुंबई के मालाड़ पश्चिम, मालवनी में इन दिनों व्हॉट्सएप ग्रूप पर राजनीति जोरों पर है।

इस्माईल शेख
मुंबई-
मलाड पश्चिम मालवनी इलाके से संचालित किये जाने वाले कुछ सोशल मीडिया (Social Media) के व्हॉट्सएप (Whats App) ग्रुप इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यहां आम लोगों द्वारा संचालित सोशल मीडिया के व्हॉट्सएप ग्रुप पर अलग-अलग राजनैतिक पार्टी से जुड़े लोग, वकील, समाज सेवक और मीडियाकर्मि के अलावा कुछ खास और आम लोग भी शामिल हैं। आपको बता दें कि ग्रुप में अलग अलग मुद्धों पर बहस बाज़ी और तीखी नोकझोंक से मालवनी का सोशल मीडिया ग्रुप सुर्खियों में हैं।

//indian-fasttrack.com/2023/03/27/strange-hospital-strange-doctor
Indian fasttrack news

मालवनी की राजनीति

यह तो सर्वसामान्य सभी को पता है, कि अक्सर लोग अपने इलाके में बेहतर काम करने और आम जनों तक जनहित के मुद्दों को सर्कुलेट करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) के व्हॉट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसे ही मालवनी में अलग-अलग नाम से संचालित कुछ व्हॉट्सएप ग्रुप में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी, काँग्रेस, ओवैशी के एआईएमआईएम और समाज वादी पार्टी से जुड़े लोग अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं। इसको लेकर अपने-अपने राजनैतिक दलों के लिए मालवनी के लोग आपस में बहस बाज़ी के साथ तीखी नोकझोंक भी करते नज़र आ रहे हैं।

Advertisements

Mahada Mitra Mandal

‘महाडा मित्र मंडल’ के नाम से संचालित एक व्हॉट्सएप ग्रुप में शुक्रवार को घंटों तक काँग्रेस और बीजेपी से जुड़े लोग आपस में बहस बाजी करते नज़र आए, काँग्रेस से जुड़े लोगों ने बीजेपी से जुड़े उत्तर मुंबई जिला के सांसद गोपाल शेट्टी का नाम लेते हुए उनपर मालवनी में विकास न करने का आरोप लगाया, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से जुड़े लोगों ने काँग्रेस से जुड़े मलाड के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री असलम शेख द्वारा मालवनी में विकास कार्य में बांधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। घंटों हुई इस बहस बाज़ी से ग्रुप का माहौल इतना बिगड़ गया, की ग्रुप एडमिन सरफराज उर्फ सोनू को ग्रुप की सेटिंग में बदलाव करना पड़ा। उन्होंने माहौल बिगड़ता देख व्हॉट्सएप ग्रूप को ओनली एडमिन (Only Admin) सेटिंग मोड पर कर दिया। तब जाकर बेकार की बहस पर अंकुश लगाया जा सका। इस ग्रुप में 248 लोग सदस्य के रुप में मौजूद हैं।

//indian-fasttrack.com/2023/05/20/haridev-kahar-joins-uddhav-thackeray-group
Indian fasttrack news

Proud To Be An Indian

वहीं दूसरी तरफ ‘प्राउड़ टू बी एन इंडियन’ (Proud To Be An Indian) नामक व्हॉट्सएप ग्रुप में भी एआईएमआईएम, काँग्रेस, भाजपा और समाजवादी के अलावा अन्य पार्टी से जुड़े लोगों में भी आए दिन इसी तरह की बहस बाज़ी शुरू हो जाती है। इस ग्रुप में कांग्रेसी नेता संजय निरुपम, बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी, सपा विधायक अबू असीम आज़मी के अलावा कुछ अन्य पार्टी के नेता और नगर सेवक के साथ ही जाने-माने मीडिया जगत के पत्रकार भी मौजूद हैं। ‘प्राउड़ टू बी एन इंडियन’ ग्रुप के एडमिन सोहेल रिज़वी उर्फ बबलू बाटा एक अच्छे समाजसेवक हैं। उनका कहना है, कि क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्या पर उनकी मदद के लिए सोशल मीडिया के इस व्हॉट्सएप ग्रूप को बनाकर सही लोगों का चयन किया गया था। आप को बता दें, कि इनके ग्रुप में कुल 244 लोग मौजूद हैं। कभी-कभी यहां काफी तीखी नोकझोंक हो जाया करती है।

मालवनी, राजनीति,
प्रतिकारात्मक फाइल तस्वीर

Samay Foundation

मालवनी के और एक ‘समय फाउंडेशन’ नामक व्हॉट्सएप ग्रूप में भी इसी तरह माहौल कभी-कभी गरमा जाता है। ग्रुप एडमिन अमजद शेख के ‘समय फाउंडेशन’ में कुल 282 लोग मौजूद हैं। यहां पर भी मालवनी से जुड़े अलग-अलग राजनैतिक पार्टी और नेतागिरी की बहस बाज़ी देखने को मिलती है। क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए बहस करना कोई गुनाह नहीं है लेकिन बहस के बीच अपने संतुलन को बनाए रखना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। लोगों को चाहिए कि आधी रात तक ग्रूप में बहस करने से अच्छा है, कि क्षेत्र के विकास के लिए खुद भी कदम आगे बढ़ाए, सरकारी दफ्तरों पर दर्ख्वासत करें और जरुरत पड़ने पर अपने राजनैतिक दल की मदद से अपने कार्यों को उजागर करें। लेकिन यहां बहस और तीखी नोकझोंक का नज़ारा व्हॉट्सएप के अलावा रास्तों पर सरे आम भी देखा जा रहा है।

वर्चस्व की होड़..

आपको और अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि कुछ दिनों पहले मालवनी में मेला लगाने को लेकर भी खूब बैनर बाज़ी हुई। कहीं भाजपा ने मेला लगाया तो कहीं कांग्रेस पार्टी का पूराना मेला अपना वर्चस्व दिखाने का कारण बना रहा। मालवनी गेट नंबर 8 बस डिपो के पास बीजेपी के बैनर पोस्टर का गेट लगाकर मेला लगाया गया। वहीं दूसरी तरफ मालवनी के महाड़ा कॉलोनी में काँग्रेस पार्टी का बैनर पोस्टर लगाकर दुसरा मेला लगाया गया। ज्ञात हो, कि काँग्रेस का मेला पिछले कई सालों से लगाया जा रहा है। लेकिन बीजेपी का मेला मालवनी इलाके के लिए नया है।

Live video on Indian fasttrack news channel

पुलिस ने क्या कहा?

सोशल मिडिया पर लगातार हो रही बहस को लेकर जब हमने मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर भालेराव से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिये गैर कानूनी और सामाजिक माहौल खराब करने वाला पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा की ग्रुप में अगर किसी के भड़काऊ पोस्ट से कहीं माहौल खराब हुआ तो ग्रुप एडमिन भी इसके लिए ज़िम्मेदार होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों के हितों के लिए किया जाना चाहिए ना कि किसी एक समुदाय या किसी एक दल के लिए। इसका मालवनी के लोग ही नहीं सभी इस्तेमाल करने वालों को खयाल रखना चाहिए।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top