Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन आत्महत्या मामला फिर गर्माया

Mumbai की मेयर किशोरी पेडनेकर ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दिशा के साथ रेप वाले बयान को लेकर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं उन्होंने महिला आयोग के समक्ष शिकायत भी करने का कहा।

इस्माइल शेख
मुंबई-
केंद्रीय मंत्री (Central Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) के दिशा सालियन के साथ रेप और हत्या वाले बयान को लेकर मुंबई महापौर (Mayor) किशोरी पेडनेकर (Kishori Pedneker) ने आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं उन्होंने नारायण राणे को लेकर महिला आयोग के समक्ष शिकायत करने का मन बना लिया है। किशोरी पेडनेकर ने कहा, “नारायण राणे ने दिशा सालियन (Disha Salian) का मुद्दा उठाया। एक महिला के रूप में, मैं व्यथित हूं। केंद्रीय मंत्री का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की बात करना गलत है। महिला की मौत के बाद उसका चरित्र हनन किया जा रही है। मैं महिला आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी।”

आपको बता दें कि यहां किशोरी पेडनेकर दिवंगत फिल्म अभिनेता (Film Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput) की मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के बारे में बात कर रही है। दिशा की कथित तौर पर अपनी छत से गिरकर मौत हो गई थी। इसी को लेकर अब नारायण राणे की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Advertisements

नारायण राणे ने दिया था बयान

नारायण राणे ने अपने बयान में दावा किया था, कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की थी। बल्कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने कहा, “मैं इसे फिर से कह रहा हूं। दिशा सलियन के साथ 8 जून (2020) को बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। जब सुशांत सिंह राजपूत को इस बारे में पता चला तो अभिनेता सुशांत ने कहा ‘मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं।’ लेकिन वे हत्यारे 13 जून (2020) की रात सुशांत सिंह राजपूत को भी मार कर लटका गए।”

राणे ने अपने बयान में कहा, कि दिशा सलियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं थी, लेकिन उन्हें विवरण के बारे में पता था। उन्होंने कहा, “जब सरकार बदलेगी, तो ये कर्मचारी और डॉक्टर बोलेंगे।” उन्होंने सवाल करते हुए यह भी कहा, कि दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज के कई हिस्से गायब हैं। कहां है दिशा सलियन के मंगेतर रोहन राय? सुशांत सिंह राजपूत के घर पर काम करने वाले सावंत कहां हैं? ऐसे राजनैतिक बयानबाजी से एक बार फिर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी मैनेजर रही दिशा सालियन आत्महत्या मामला गर्मा गया है।

आपको जानकारी देते हुए बता दें, कि 28 वर्षीय दिशा सालियन ने कथित तौर पर 8 और 9 जून, 2020 की मध्य रात्रि मुंबई (Mumbai) के मलाड पश्चिम (Malad west) मालवनी (Malvani) के जनकल्याण नगर (Jankalyan Nager) के ‘गैलेक्सी रीजेंट’ नामक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत 34 वर्षीय फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव मिलने से पांच दिन पहले हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को बांद्रा में उनके किराए के डुप्लेक्स फ्लैट में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top