Mumbai: महापौर ने दिया लॉकडाउन प्रक्रिया खत्म करने के संकेत

Mumbai महापौर (Mayor) किशोरी पेडनेकर ने फरवरी महिने के अंत तक मुंबई से लॉकडाउन (Lock down) प्रकिया को खत्म कर ‘अनलॉक’ (Unlock) करने के संकेत दिए। इसके साथ ही मास्क (Mask) और सामाजिक दूरी (Social Distance Maintained) पर मुंबई की महापौर ने क्या कहा?

इस्माइल शेख
मुंबई-
8 फरवरी मुंबई में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर, शहर की महापौर (Mayor) किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को संकेत दिया है, कि इस महीने के अंत तक महाराष्ट्र की राजधानी को ‘अनलॉक’ (unlock) कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही मुंबई की महापौर (Mumbai Mayor) ने सभी गतिविधियां बहाल करने की जरूरत को भी रेखांकित किया। आप को बता दें, कि इससे एक दिन पहले मुंबई (Mumbai) में संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे, जो कि 21 दिसंबर 2021 के बाद प्रकाश में आने वाले दैनिक (Daily) मामलों की सबसे कम संख्या थी। वैद्यकिय अधिकारियों के अनुसार मुंबई में संक्रमण की दर घटकर 1.10 प्रतिशत रह गई है। महापौर (Mayor) किशोरी पेडनेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, कि “एक सप्ताह के भीतर मुंबई में सौ प्रतिशत (100%) टीकाकरण (Vaccination) के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।”

Advertisements

मास्क और सामाजिक दूरी पर क्या कहा?

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) सुरेश काकानी का हवाला देते हुए महापौर (Mayor) ने कहा, कि “इस महीने के अंत तक शहर को ‘अनलॉक’ (Unlock) किया जा सकता है।” इस मौके पर उन्होंने कहा, कि “सभी के लिए यह सुखद समाचार (Good News) है। जितना जल्दी हो सके सब कुछ बहाल होना चाहिए।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि “लोगों को मास्क (Mask) लगाने और सामाजिक दूरी (Social Distance Maintained) के नियम का पालन करना जरूरी है।”


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top