इस्माइल शेख
मुंबई- कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और असलम शेख ने सोमवार प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कि “बीते कई दिनों से महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने और गिराने की साजिश की जा रही है। शपथ विधि के दिन से ही बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिशों में जुटी हुई है।” आपको बता दें कि नवाब मलिक ने ‘आर्यन ड्रग्स’ मामले में असलम शेख का नाम लिया था और कहा था, कि “उन्हें भी क्रूज पर बुलाने की कई कोशिशें की गई थी,लेकिन वो नहीं गए।”
काशिफ को मैं नहीं जानता..
वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने कहा, कि “मुझे भी क्रूज़ पर आने का निमंत्रण दिया गया था। यह निमंत्रण देने वाला शख्स काशिफ खान था, जिसे मैं जानता भी नहीं। उसके पास मेरा नंबर है या नहीं, मैं नहीं जानता। वह मुझे एक कार्यक्रम में मिला था, वहीं उसने मुझे आमंत्रित किया था। मैं मुंबई शहर का संरक्षक मंत्री हूं। इसलिए कई सारे लोग और संगठन मुझे अपने कार्यक्रमों में बुलाते हैं। किसी के जन्मदिन या किसी की मैयत में भी जाना पड़ता है।” उन्होंने कहा, कि “आर्यन खान मामले में कोई षड्यंत्र है या नहीं। इसकी जांच अब दो एजेंसी कर रही हैं।”
गुजरात के ड्रग्स मामले पर कोई बात नहीं..
कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा, कि “जब शुरुआत में जब मामला प्रकाश में आया, तब यह ड्रग्स का मामला था। लेकिन जब इस मामले में आर्यन खान का नाम आया, तब मीडिया ने इसे कवर करना शुरू किया।” उन्होंने यह भी कहा, कि “गुजरात में मिली ड्रग्स पर कोई भी बात नहीं करता, लेकिन जिस व्यक्ति के पास ड्रग्स मिला ही नहीं उसे जेल में कई दिन गुजारने पड़े।”
क्रूज को अनुमति नहीं..
मंत्री असलम शेख ने कहा, कि “क्रूज को अनुमति (परमिशन) देने का काम राज्य सरकार का नहीं है। हमारे विभाग या महाराष्ट्र सरकार ने उसे अनुमति नहीं दी थी। इसका यह मतलब नहीं कि क्रूज नहीं चलना चाहिए।” उन्होंने कहा, कि “बीमार को नहीं बल्कि बीमारी को मारना चाहिए। बच्चों को नहीं बल्कि आरोपियों को सजा दी जानी चाहिए।” उन्होंने कहा, कि “20 हज़ार करोड़ रुपए के ड्रग्स की बात की जानी चाहिए।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.