मुम्बई के घाटकोपर मे एक तीन बच्चों के पिता ने अपने ही चार महीने की बच्ची का गला घोट कर हत्या कर दी। पालघर के एक पहाड़ी पर मिला 6 साल की लड़की का शव पुलिस तहकीकात में जुटी .. (Four month old girl murdered in Ghatkopar, Mumbai, body of 6 year old girl found in Palghar)
मुम्बई: घाटकोपर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी चार महीने की बच्ची की हत्या कर दी। वही दूसरी तरफ रविवार तडके पालघर के एक पहाड़ी पर 6 साल की बच्ची का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई है। पुलिस हैरान है कि इस तरह कौन कर हो सकता है जो सूनसान पहाड़ी पर बच्ची को लाकर हत्या कर दी। पुलिस परिजनों का पता लगाकर आगे की पड़ताल कर रही है। (Four month old girl murdered in Ghatkopar, Mumbai, body of 6 year old girl found in Palghar)
चार महीने की बच्ची
मुम्बई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक घाटकोपर मामले मे आरोपी के तीन बच्चे हैं। जब से तीसरी बच्ची हुई, तब से ही आरोपी पति और उसके पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था। पति लड़की होने की वजह से अपनी पत्नी को कोसा करता था। पिछले दिनों जब आरोपी की पत्नी किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई, तब आरोपी ने अपनी ही चार महीने की बच्ची का पर्दे की डोरी से गला कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया। (Four month old girl murdered in Ghatkopar, Mumbai, body of 6 year old girl found in Palghar)
इस वारदात के बाद पत्नी ने खुद अपने पति के खिलाफ मुम्बई के पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय आरोपी संजय कोकरे को कुल तीन बच्चे थे और सबसे छोटी बच्ची जब से हुई थी तब से वह अपने पत्नी से झगड़ा करता था। (Four month old girl murdered in Ghatkopar, Mumbai, body of 6 year old girl found in Palghar)
Mumbai: 1500 रुपये में 50 ग्राम चावल बेचते हुए बोरीवली पुलिस ने एक किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया
पालघर में मिला लड़की का शव
पालघर में रविवार तडके एक पहाड़ी पर 6 साल की बच्ची का शव मिलने से यहां सनसनी फैल गई है। उसकी मौत और घटना स्थल तक उसके पहुंचने के कारण को लेकर पुलिस खुद हैरान हो गई है। फिलहाल पुलिस पडताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 4.30 बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर शव मिला। पुलिस ने यह भी बताया कि लड़की की पहचान हो गई और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मामले की पड़ताल बड़ी गहनता के साथ कर रही है। (Four month old girl murdered in Ghatkopar, Mumbai, body of 6 year old girl found in Palghar)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.