इस्माईल शेख
मुंबई– पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद शहर के हवामान को दूषित करने में मुंबईकरों ने कोई कसर नही छोड़ी। इन पटाखों के कारण कई जगहों पर आगजनी और भारी नुकसान हो गया है। अंधेरी के एक झुग्गी बस्ती में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां अंधेरी ईस्ट के भंगारवाड़ी पहुंचीं। (Fire broke out in Mumbai’s Andheri, vehicles worth lakhs burnt to ashes in Kandivali)
गोदाम में लगी आग
उन्होंने बताया कि आग संभवतः झुग्गी बस्ती में स्थित एक गोदाम में लगी थी। आग बुझाने का काम जारी है। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं गुरूवार 31 अक्तूबर देर रात 3 बजे के आसपास कांदीवली पश्चिम के सहयाद्री नगर स्थित एक गैराज में आग लग गई। इस आगजनी ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। मौके पर सूचना मिलते ही कांदीवली और मालवनी फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। (Fire broke out in Mumbai’s Andheri, vehicles worth lakhs burnt to ashes in Kandivali)
पेंटर का गैराज पूरा जल गया
गैराज तो पूरा खाक हो गया और गैराज से सटा एक मूर्तिकार की फैक्ट्री भी खाक हो गई। इस घटना के बाद से ही नुकसान के कारण फैक्ट्री मालिक की तबियत बिगड़ गई है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गैराज एक पेंटर का था। यहां दिवाली में कलर करने के लिए काफ़ी सारे महंगी चार चक्के गाड़ियां आई हुई थी। कुछ के तो सिर्फ डिलेवरी करना बाकी था। जो दिवाली के पटाखों के कारण पूरा का पूरा जलकर खाक हो गई। आग में जलने के कारण अब लाखों रूपये की गाडियाँ कबाड़ी के भाव बेचने को मजबूर हो गए हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस दोनों ही मामलों में पंचनामा कर तहकीकात कर रही है। (Fire broke out in Mumbai’s Andheri, vehicles worth lakhs burnt to ashes in Kandivali)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.