घोड़बंदर रोड के रेस्तरां में लगी आग, तीन कर्मचारी झुलसे

A fierce fire broke out in a restaurant located on Ghodbunder Road in Thane, three employees were burnt to death.
बुधवार सवेरे करीब 8 बजे ठाणे घोड़बंदर के एक मंजिला रेस्तरां में आग लग गई। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन (आरडीएमसी) विभाग के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल इकाई और आरडीएमसी के कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

इस्माईल शेख
मुंबई-
मायानगरी मुंबई से सटे ठाणे इलाके में भीषण आग लग गई है। नगर निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये आग ठाणे के घोड़बंदर रोड स्थित एक रेस्तरां में लगी है। बुधवार सुबह हुई इस भीषण आगज़नी में रेस्तरां के तीन कर्मचारी झुलस गए वहीं, अन्य तीन लोगों को बचा लिया गया है।

आप को बता दें, कि आज सुबह करीब 8 बजे घोड़बंदर रोड़ के एक मंजिला रेस्तरां में आग लग गई। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन (आरडीएमसी) विभाग के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया, कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल इकाई और आरडीएमसी के कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। करीब एक घंटे के मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सावंत ने कहा कि रेस्तरां के तीन कर्मचारी झुलस गए हैं। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया जा रहा है।

Advertisements

अविनाश सावंत ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, कि तीनों कर्मचारियों की हालत गंभीर नहीं है। कोई चिंता करने की बात नहीं है। सांवत ने कहा, कि दमकल कर्मियों ने घटनास्थल से आठ एलपीजी (रसोई गैस) सिलेंडर सुरक्षित तरीके से हटा दिया है। अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं।

//indian-fasttrack.com/2023/02/22/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%88
Indian fast track News

कमला नगर के झोपड़ों में लगी आग..

और अधिक जानकारी के मुताबिक, एक अन्य मामले में मुंबई के कमला नगर की झोपड़ों में आग लग गई। मौके पर दमकल की दस गाड़ियां मौजूद हैं और आग बूझाने में जुटी हुई है। इस बीच, 20 फरवरी की सुबह ठाणे शहर में एक गैरेज में आग लग गई, जहां मोटर वाहन के पुर्जे और अन्य सामान रखे हुए थे। मजीवाड़ा इलाके में स्थित 2,000 वर्ग फुट के गैरेज में सुबह करीब 5 बजे आग लगी थी। राहत की बात यह रही की इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम मौके पर पहुंची और सुबह करीब छह बजे आग बुझाई गई।

Ghodbunder, Thane, Fire, घोड़बंदर रोड़, आग, restaurant, Indian, news,
घोड़बंदर रोड़ पर लगी आग की तस्वीर

मालाड़ में सिलेंडर ब्लास्ट..

ऐसे ही 13 फरवरी को पश्चिम उपनगर के मालाड पूर्व में जामऋषी नगर (आंबेडकर नगर) के झोपड़ों में सोमवार सवेरे लगभग 11 बजे के आस-पास भीषण आग लग गई। इस घटना में मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक एक बच्चे की मौत हो गई है और 10 से 15 झोपड़ी धारक घायल बताए जा रहे हैं। घटना में कुल एक के बाद एक 15 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। यहां वन्य इलाके की जमीन पर 50 से अधिक झोपड़ी जल कर खाक हो गई है। घटना स्थल पर मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखे गए।

Live News On Indian fasttrack (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top