मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगातार तस्करी रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। तीन अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में सोना, ड्रग्स और विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। (Drugs worth crores, gold worth lakhs and foreign currency seized! Two arrested on smuggling charges)
न्यूज़ डेस्क
मुंबई- छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोने और ड्रग्स की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पिछले दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.16 किलो का सोना, करोड़ों की ड्रग्स और विदेशी मुद्रा जब्त की है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है विभाग उनसे पूछताछ कर रही है। (Drugs worth crores, gold worth lakhs and foreign currency seized! Two arrested on smuggling charges)
खबर के मुताबिक, 24 से 25 जनवरी, 2025 के दौरान, मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट (जोन-III) के अधिकारियों ने 751 ग्राम एनडीपीएस (ड्रग्स) बरामद की है। जब्त ड्रग्स का अवैध बाजार मूल्यांकन लगभग 7.51 करोड़ रुपये आंका गया है। वहीं दूसरे मामले में 1.16 किलो सोना जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 86.68 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सोना तस्करी के जरिए देश में लाया जा रहा था। (Drugs worth crores, gold worth lakhs and foreign currency seized! Two arrested on smuggling charges)
विदेशी करेंसी भी जब्त
तीसरे मामले में अधिकारियों ने 22.40 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है। सभी तीन मामलों में अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने देते हुए बताया कि
दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। (Drugs worth crores, gold worth lakhs and foreign currency seized! Two arrested on smuggling charges)
एक महिने की शादी और पति निकला बच्चे का बाप। लडके के साथ उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज
6 किलो से ज्यादा का सोना जब्त
बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में मुंबई डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट से सोने की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 करोड़ 84 लाख रुपये का सोना बरामद किया था। तस्कर इस सोने का पाउडर बनाकर तस्करी कर रहे थे।
बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार सतर्कता और खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई के चलते तस्करों के मंसूबे विफल हो रहे हैं। यह बरामदगी न केवल आर्थिक अपराधों पर नकेल कसता है, बल्कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ा मुहिम भी साबित हो रहा है। (Drugs worth crores, gold worth lakhs and foreign currency seized! Two arrested on smuggling charges)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.