इस्माईल शेख
मुंबई– ड्रायवर का स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देना लोगों की जान को खतरा हो सकता है। एसा ही एक मामला मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में देखा गया। यहां एक ड्रायवर की चलती गाड़ी में अचानक तबियत खराब होने के कारण दुर्घटना हो सकती थी। लेकिन समय रहते ट्रैफिक पुलिस ने उसे अस्पताल लेजा कर उपचार कराया। डाक्टरों ने बताया, कि ड्रायवर दो दिनों से सो नही पाया था। जिसके वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
चलती गाड़ी में ड्रायवर की तबियत बिगड़ी Mumbai Traffic
बीच सड़क पर चलती गाड़ी में ड्रायवर का स्वास्थ्य बिगड़ जाना, कितना खतरनाक हो सकता है। ये तो सभी को पता है, ग़नीमत रही की यहां ड्रायवर की जब तबियत खराब हुई उस समय गाडी रुकी हुई थी। तुरंत ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिस हवलदार चंद्रकांत बुधवले, विश्वनाथ राठोड और मनोज मोरे ने ड्रायवर को लेजाकर पास के मिल्लत अस्पताल में जांच करवाया, वहां से डाक्टरों ने चेकप के बाद ट्रामा अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
आप को बता दें, कि इस्ट- वेस्ट को जोड़ने वाली जोगेश्वरी की इस ठाकरे ब्रिज के अलावा यहां अंधेरी और आसपास के ब्रिज़ का काम चालू होने की बजह से सारा ट्रैफिक यहां डायवर्ट हो रहा है। लेकिन मुंबई ट्रैफिक डिपार्टमैंट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीप भोसले की सही सूझ बुझ के कारण लोगों को ट्रैफिक की समस्या नहीं है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: हादसे का सबसे बड़ा सच! पूड़ी सब्जी बांटने की लापरवाही ने ले ली 14 लोगों की जान - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: Mumbai: पुलिस की छापामारी में 9 लड़की हुई आज़ाद | Indian News
Pingback: Mumbai Airport पर सतर्क हुआ चोरों का गैंग - Indian Fasttrack (Electronic Media)