सीनियर सिटीजन के गले से सोने की चैन छीनकर फरार, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

बोरिवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने 60 ग्राम सोने की चैन के साथ दो फरार आरोपीयों को गिरफ्तार किया। इसमें से एक विदेशी नागरिक इरान का रहने वाला बताया जा रहा है! जो कल्याण के अंबिवली परिसर में इरानीवाडी में रह रहा था। (Kasturba Marg Police Station)

इस्माइल शेख
मुंबई-
बोरिवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने राह चलते लोगों के गले से सोने की चैन छीनकर बाईक के सहारे फरार होने वाले दो चोरों को हाईवे पर लगे सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना में लगातार तिन दिनों की जांच में लगभग 214 सीसीटीवी की फुटेज खंगाला गया है।

कॉन्फ़्रेंस के दौरान ली गई तस्वीर

कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल अव्हाड ने बताया, कि बोरिवली पश्चिम के रहने वाले 47 वर्षीय फरियादी जयंत मधुकर रसाने हमेशा की तरह 14 अगस्त 2022 को भी मोर्निंग वॉक के लिए बोरिवली पूर्व नेशनलपार्क के पास टहल रहे थे। सवेरे लगभग 6 बजे उनके पीछे से आए दो मोटर बाईक सवारों ने उनके गले में पड़ा 55 ग्राम सोने की चैन और 5 ग्राम सोने की पैडल छीनकर दक्षिण मुंबई की दिशा में फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की जबानी लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Advertisements

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल अव्हाड ने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि मामले की तहकीकात के लिए पुलिस निरीक्षक नितिन तडाखे क्राईम और डिटेक्शन के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक ओम तोटावार एवं पुलिस उपनिरीक्षक राहुल वाळुंजकर की टीम को आदेश दिया था। घटना में सरकारी सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपीयों ने वारदात को अंजाम देने के लिए हॉन्डा की एक्सपल्स गाडी का उपयोग किया है। (Borivali Mumbai Police)

कैसे हुई गिरफ्तारी..

तहकीकात में पुलिस की टीम ने सीसीटीवी की मदद से आरोपीयों का पीछा किया तो, दहिसर चेक नाका से फाउंटन हॉटेल घोड़बंदर रोड़ से माजीवाडा सर्कल ठाणे और वहां से होते हुए कल्याण बायपास रोड़ से विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन के पास बाईक पार्क की गई। यहां पुलिस ने वेशभूषा बदल कर लगातार तिन दिनों तक उस परिसर का मुआयना किया। आखिर 27 वर्षीय फिरोज नासीर शेख, अंबिवली, अटाळी गाव का रहने वाला, यहां बाईक निकालने के लिए आया, तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो, गुनाह साबित होने पर बाईक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार फिरोज को कस्तूरबा पुलिस स्टेशन लाया गया। गु.र.क्र.1187/2022 में भादस. की धारा 392,34 में फिरोज का साथी आरोपी की पूछताछ की गई, तो उसने बताया, कि आरोपी जाफर चौहान कल्याण, अंबिवली के इरानीवाडी का रहने वाला है। वहां इरानी मोहल्ला होने के बावजूद मुहल्ले के विरोध को नदरअंदाज करते हुए पुलिस ने आरोपी के लिए जाल बिछाया और जाफर युसुफ जाफरी उर्फ जाफर चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने वारदात मे इस्तेमाल मोटर बाईक क्र. एमएच.05 ई.झेड. 2473 और बाईक की डिक्की में जैकेट, रेनकोट आदी जब्त कर ली। जो वारदात के वक्त इस्तेमाल किया गया था। साथ ही इनके पास से चोरी की मोटर बाईक क्र. एमएच. 04 एल.सी.5615 भी बरामद की गई है। मामले की और अधिक जांच कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन कर रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top