शिक्षा की फिस को लेकर अभिवावको को, शिवसैनिक आमदार, प्रकाश सुर्वे का आश्वासन

इस्माइल शेख
मुंबई-
कोविड-19 काल से जुझते हुए अब मुंबईकर शैक्षणिक वर्ष 20-21 की दुविधा से जूझने पर मजबूर हुए जा रहे हैं! ऐसे मामले सतर्क नगर सेवकों के माध्यम से सरकार तक लोगों की आवाज़ें पहुंच रही है!

रविवार को जनता और विधायक प्रकाश सुर्वे के बीच कांदिवली पूर्व की शिवसैनिक, नगर सेविका, माधुरी योगेश भोईर ने अपनी अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया! नगर सेविका के पास बच्चों की स्कूल फिस को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही थी! स्थानीय विधायक प्रकाश सुर्वे ने बच्चों के परिजनों से शिक्षा व्यवस्था पर संबंधित बच्चों की फीस को लेकर उनकी समस्याओं को और नज़दीक से जानने और समझने की कोशिश की!

Advertisements
पूर्व नगरसेवक योगेश भोईर, आमदार प्रकाश सुर्वे, नगरसेविका माधुरी योगेश भोईर

आप को बता दें कि विधायक प्रकाश सुर्वे स्थानीय लोगों के लिए सबसे ज्यादा तत्पर रहने वालों में से, लोक प्रिय आमदार साबित हो रहे हैं! ऐसे में यहां के बच्चों के परिजनों के लिए यह मीटिंग किसी जीत से कम नहीं थी! विधायक प्रकाश सुर्वे ने लोगों की बात सूनी जिसमें नगर सेविका माधुरी योगेश भोईर ने और भी समस्याओं से रुबरु करवाया! शिवसेना की ओर से विधायक प्रकाश सुर्वे ने मौके पर स्कूली फिस को लेकर बच्चों के अभिभावकों को आश्वासन दिया!

जन्मदिन की शुभकामना!!

इस बैठक के दौरान ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने का डर था! लेकिन नगरसेविका माधुरी योगेश भोईर को पूर्व नगर सेवक और प्रभाग समिति अध्यक्ष योगेश भोईर का साथ होने के कारण उनकी देखरेख में परिजनों की संख्या में कटौती कर सोशल डिस्टेंसिग और सैनिटायजेशन एवं मास्क का भरपूर खयाल रखा गया! हाला की राज्य के हालात संक्रमण के कारण बिगड़े हुए हैं! पर मुद्दा आम लोगों के बच्चों की फीस को लेकर था! लोगों ने अपने लोकप्रिय आमदार प्रकाश सुर्वे का आश्वासन पाकर चैन की सांस ली! आमदार प्रकाश सुर्वे ने यह भी बताया कि जो लोग इस मीटिंग में नहीं पहुंच पाये हैं! उनके लिए भी मैं प्रयत्न करुंगा! हमारे क्षेत्र का हर व्यक्ति एक समान है! उनके बच्चों के एजुकेशन में आने वाली सभी रुकावटों को दूर करने का पूरा काम किया जाएगा!

मौके पर शाखा प्रमुख आत्माराम कांबळी, शाखा संघटक सुरेखा मोरे, समतानगर युनियन के पदाधिकारी तथा स्थानीय बच्चों के परिजन एवं अभिभावक वर्ग उपस्थित रहे! साथ ही मौके पर जानुपाडा और चिकल वाडी की समस्याओं पर भी चर्चा की गई!

Advertisement

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top