आप के खाते में 2000 रुपये आए क्या? नही तो इस नंबर पर कॉल करें, सूची में अपना नाम तलाश करें- केंद्रीय अर्थमंत्री

अशफाक खान
नई दिल्ली-
लॉकडाउन के दरम्यान गरीब, मजदूर और किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशन और आर्थिक मदद की घोषणा की हुई है! इसके लिए केंद्र सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपयों की नीधी बांटने की जानकारी दी है! देश के अन्नदाता की तकलीफ को कम करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधी के तहत सभी किसानों के खाते में 2000 रुपये जमा करने की जानकारी प्राप्त हुई है! केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी पृष्ठी करते हुए, ट्वीट किया है! जिसमें उन्होंने बताया, कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधी के तहत देश के 9.13 करोड़ किसानों के खाते में केंद्र सरकार की ओर से 18, 253 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं!’ ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया, कि अगर आप के खाते में 2000 रुपये जमा नही हुए हैं! तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं! उसी समय आप सूची में अपने नाम की जांच भी कर सकते हैं! उसी सूची के आधार पर किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफ़र किए गए हैं!’

महाराष्ट्र के अंदर-बाहर सभी मजदूरों का किराया मुख्यमंत्री सहायता नीधी से- मुख्य सचिव अजोय मेहता

Advertisements
केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण का औपचारिक बयान..

कांग्रेस के समर्थन से उद्धव ठाकरे निर्विरोध, विधान परिषद की राह हुई आसान

देश के किसानों के खातों में 2000 रुपये हुए जमा..
केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया है, कि ‘लॉकडाउन के दरम्यान पीएम किसान योजनांतर्गत 9.13 करोड़ किसानों के खाते में 18, 253 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं! साथ ही लगभग 3 करोड़ किसानों को कुल 4, 22, 113 करोड़ रुपयों का कृषी कर्ज की ईएमआइ भुगतान पर उनके लिए सहायक सिद्ध हुआ है! अगर यह राशि आप के खाते तक नही पहुंची है तो चिंता न करें! हेल्पलाइन नंबर पर आप इसकी जानकारी दे सकते हैं! तुरंत आप के खाते में पैसे जमा हो जाएंगे!

गांव जाने के लिए सोमवार से एसटी की सेवा मुफ्त, आवेदन के लिए यहां क्लीक करें – परिवहन मंत्री अनिल परब

लेखपाल और जिला के कृषि अधिकारी को इसकी जानकारी दे सकते हैं! साथ ही आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800115526 पर फोन लगाकर इसकी जानकारी दे सकते हैं! इसके अलावा कृषि मंत्रालय के 011-23381092 नंबर पर कॉल लगाकर खाते में पैसे जमा नही होने की शिकायत भी कर सकते हैं!

नालासोपारा से पैदल मानगाव पहुंची ही थी, कि चक्कर आने से महिला की मौत – मुख्यमंत्री से हो रही सहायता नीधी की मांग

सूची में अपने नाम की जांच करें..
फोन पर जानकारी देने के अलावा, आप अपना नाम सूची में खुद भी तलाश सकते हैं! आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी की सूची पर क्लीक कर अपना राज्य, जिला, उप जिला, हट और गांव का नाम डालकर अपना नाम देख सकते हैं!

तमिलनाडु के लिए 480 प्रवासी मजदूर हुए रवाना, लगे ‘महाराष्ट्र जिंदाबाद’ के नारे…

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी पर जानकारी..
केंद्र सरकार ने देश के अन्नदाता की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान’ नीधी योजना शुरू किया है! इस सरकारी योजना के अंतर्गत देश के किसानों को वार्षिक 6000 रुपयों की रकम तीन भागों में विभाजित कर दिया जाता है! एक बार में इसकी राशि 2000 रुपयों की होती है! इसी की पहली राशि किसानों के खाते में जमा किया गया है! इसके तहत 9.13 करोड़ किसानों के खाते में पैसा जमा किया गया है!

कई राज्य प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने को तैयार नहीं – राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top