क्राईम ब्रांच ने 2 घटनाओं के दो चोरों को 24 घंटों के भीतर धर दबोचा

मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 पुलिस अधिकारियों ने 2 घटनाओं के दो चोरों को 24 घंटों के भीतर चोरी के सामान सहित धर दबोचा। (Mumbai Crime Branch)

इस्माइल शेख
मुंबई-
क्राईम ब्रांच (Crime Branch) यूनिट 11 के पुलिस अधिकारियों ने समय रहते 2 चोरी के घटनाओं में फरार आरोपीयों को 24 घंटों के भीतर चोरी हुए सामान के साथ धर दबोचा। मामले में सीसीटीवी (CCTV) एवं तकनीकी मदद के साथ पुलिसकर्मीयों को बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

घटनाओं की जानकारी

घटना बोरिवली पश्चिम के एमएचबी पुलिस थाने (MHB Police Station) की हद की है। जहां 17 जनवरी सोमवार दोपहर 3 से 3:30 के बीच दो वारदातों में दो चोरों ने ‘होंडा डिओ’ मोटर साइकल की मदद से 34 वर्षीय शिकायतकर्ता राज गुप्ता और 61 वर्षीय शिकायतकर्ता श्रीमती विमल कांबळे के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। इन दोनों ही मामलों में एमएचबी पुलिस थाना (MHB Police Station) अंतर्गत गु.र.क्र. 19/2022 और 20/2022 में समानत: भा.द.स. की धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements

मुंबई क्राईम ब्रांच की तहकीकात

मामला दर्ज होने के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुंबई क्राईम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरिक्षक विनायक चव्हाण ने दोनों ही मामलों का खुलासा कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए अपने अधिकारियों को आदेश दिया। आदेश प्राप्त होते ही यूनिट 11 के पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटील, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक भरत घोणे, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक अभिजीत जाधव, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक विशाल पाटील, महिला सहाय्यक पुलिस निरिक्षक पुनम यादव, पुलिस उपनिरीक्षक अजित कानगुडे, पुलिस उपनिरीक्षक सावंत इनके साथ ही अमलदार गिरिष सुर्वे, जयेश केणी, विक्रांत खांडेकर और सचिन खताते ने घटना स्थल से अपराधियों का पीछा करते हुए 15 से 20 सीसीटीवी (CCTV) के फुटेज खंगाले और जांच शुरु कर दी।

मिला अधूरा सुराग

मामले की जांच में आरोपीयों द्वारा इस्तेमाल किए मोटर साइकल के नंबर प्लेट की आधी तस्वीर सामने आई। इस अधूरे सूराग को लेकर मोटर साइकल रजिस्ट्रेशन नंबर से मिलता जुलता लगभग 20 से 25 गाडियों के मालिकों से पूछताछ की गई। आखिरकार एक ने बताया, की उसके दो दोस्तों ने उसकी मोटर साइकल इस्तेमाल के लिए ले गए हैं। उसने बताया कि वो दहिसर पूर्व (Dahisar East) के रावल पाड़ा इलाके के झोपड़पट्टी में रहते हैं वहीं मिल सकते हैं।

रावल पाड़ा (Rawal Pada) इलाके के झोपड़पट्टी में पहुंचने पर दोनों संदिग्ध आरोपी पुलिस को देख कर दौड़ लगाने लगे, पुलिस ने विभिन्न छोरों से दौड़ लगाकर आखिरकार दोनों ही आरोपियों को धर दबोचा। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल ‘होंडा डिओ’ की मोटर साइकल भी बरामद कर ली गई। पकड़े गए दोनों ही चोर 22 साल के नौजवान हैं इनके नाम कार्तिक प्रशांत भुजे और गणेश अशोक पवार बताए जा रहे हैं। दोनों ही दहिसर पूर्व (Dahisar East) के कोकणीपाड़ा के रहने वाले हैं। इनके पास से चोरी के मोबाइल में से एक हस्तगत कर लिया गया है, दूसरा इन चोरों ने किसी को बेच दिया, मोबाइल ट्रेसिंग में उसका भी पता लग चुका है, खबर लिखे जाने तक, खरीदने वाला मोबाइल वापस करने के लिए आ रहा था।

यूनिट 11 के पुलिस अधिकारियों को मामले की और अधिक जांच में पता चला की इन दोनों पर विभिन्न पुलिस थानों में क्राईम के मामले दर्ज हैं। कार्तिक के खिलाफ दहीसर (Dahisar) पुलिस थाना अंतर्गत गु.र.क्र.151/21 भा.द.स. 122(ब), तथा गु.र.क्र. 164/21 में भा.द.स. की धारा 37(अ),135, एवं बोरिवली (Borivali) पूर्व के कस्तुरबा पुलिस थाने अंतर्गत गु.र.क्र.381/15 भा.द.स. की धारा 363,376 के साथ पॉक्सो (POCSO) कानून के तहत 4,8,12 के मामले दर्ज है।

साथ ही कार्तिक के खिलाफ भिवंडी (Bhiwandi) पुलिस थाने अंतर्गत गु.र.क्र.199/2017 भा.द.स. की धारा 394,341,34 तहत मामला दर्ज है। वहीं गणेश अशोक पवार के खिलाफ दहीसर (Dahisar) पुलिस थाने में गुरक्र.125/2015 भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज है। यूनिट 11 के पुलिस अधिकारियों ने दोनों ही आरोपियों को बोरिवली (Borivali) पश्चिम के एमएचबी पुलिस थाने के हवाले कर दिया और अधिक जांच एमएचबी पुलिस कर रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top