होली पर जलाया जाएगा ‘कोरोनासुर’, हाथ में आर्थिक संकट..

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई-
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस पर एहतियातन अधिकारियों को उचित प्रयत्न और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है! कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोग होली खेलने से बच रहे हैं! मुंबई के विभिन्न इलाकों में होली के दौरान होनेवाले रेन डान्स आयोजकों ने भी कोरोना के चलते अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है! देशभर में लोगों के दिलो दिमाग पर दहशत निर्माण करने वाले प्राणघातक कोरोना वायरस पर इस बार की होली में मुंबई के वर्ली स्थित होलीकादहन के लिए ‘कोरोनासुर’ का पुतला बनाया गया है, जो होलीकादहन के वक्त पुतले को आग के हवाले किया जानेवाला है!

यहां वर्ली में कोरोना वायरस की थीम पर आधारित ‘कोरनासुर’ का पुतला लगाया गया है! होलिका दहन के अवसर पर, इस पुतले को जलाया जाएगा! बड़े से पुतले में COVID-19 लिखा है! उसके हाथ में एक सूटकेस है, जिसमें आर्थिक मंदी लिखा है!

Advertisements

कोरोना के आकड़े..
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95,333 हो गई है! स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 43 मामले सामने आए हैं, इनमें से पॉजिटिव 3 मरीजों को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है! नए मामले दिल्ली, यूपी, केरल और जम्मू-कश्मीर से आए हैं!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top