न्यूज़ डेस्क
उत्तरप्रदेश/कानपुर: बिल्हौर स्थित सरदार पटेल अकादमी के प्रिंसिपल कुलदीप कटियार पर क्लास 5 की विद्यार्थी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। साथ ही पीड़ित के छोटे भाई को चुप रहने के लिए धमकाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फरार बताया जा रहा है। (The principal was doing dirty work with a class 5 student by calling him in the office, brother is here)
आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्ची को अपने दफ्तर में बुलाकर अश्लील हरकतें की। जबकि उसके छोटे भाई ने यह सब देखा तो आरोपी ने उसे धमकाकर चुप रहने को कहा। इस घटना के बाद छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया। जिससे परिजनों को शक हुआ। जब मां ने अकेले में लड़की से पूछा तो लड़की ने सारी हकीकत बता दी। मां की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर भारतीय न्याय संहिता की 2023 की गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है। (The principal was doing dirty work with a class 5 student by calling him in the office, brother is here)
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 31 अगस्त की है। उस दिन पीड़ित छात्र और उसका छोटा भाई स्कूल गए थे। छुट्टी के बाद प्रिंसिपल कुलदीप कटियार ने बच्ची को अपने ऑफिस में बुलाया। इस दौरान बच्ची का छोटा भाई भी वहां पहुंच गया। आरोप है, कि प्रिंसिपल ने बुरी नीयत से बच्ची का हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें की। इस बीच आरोपी ने सामने खड़े भाई को धमकाकर चुप रहने को कहा। कुछ दिन बाद बच्ची ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया। परिजनों ने स्कूल में शिकायत की, लेकिन प्रिंसिपल फरार हो गया। (The principal was doing dirty work with a class 5 student by calling him in the office, brother is here)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.