Raj Kundra Case: रेप के मामले में 4 अन्य गिरफ्तार, शूटिंग के दौरान रेप

मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में 4 अन्य और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन पर शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस के साथ जबरन रेप करने का आरोप है।

इस्माइल शेख
मुंबई-
 मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल (Property Cell) ने राज कुंद्रा (Raj kundra) पोर्नोग्राफी (Pornography) (अश्लील फिल्म) मामले में और 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन पर एक वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस के साथ जबरन रेप करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम 29 वर्षीय नरेश रामावतार पाल, 32 वर्षीय सलीम सैय्यद, 24 वर्षीय अब्दुल सईद और 22 वर्षीय अमन बरनवाल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक आरोपियों को इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक गतिविधियों के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नरेश रामावतार पाल कास्टिंग डायरेक्टर हैं। वह अभिनेत्री (Actress) को जबरदस्ती एक अश्लील फिल्म (Pornography) की शूटिंग के लिए मढ़ के एक बंगले में ले गया। मौके पर उसके साथ तीन और आरोपी सलीम सैयद, अब्दुल सईद और अमन बरनवाल भी थे। पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर बताया, कि पाल गोवा और शिमला में छिपा था। गुरुवार को पुलिस को पाल के वर्सोवा पहुंचने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के अन्य आरोपियों को भी वर्सोवा और बोरीवली से धरपकड़ की गई है।

Advertisements

आप को बता दें, कि मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने अश्लील फिल्मों (Pornography) के खिलाफ कुल चार मामले दर्ज किए थे। जिसमें व्यवसायी राज कुंद्रा (Business Man Raj kundra) अभिनेत्री (Actress) एवं मॉडल (Model) गहना वशिष्ठ सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके तहत यह भी जानकारी दे दें, कि फरवरी 2021 में प्राॅपर्टी सेल (Property Cell) ने पोर्न फिल्म रैकेट (Porn Film Racket) का पर्दाफाश किया था इसको लेकर मुंबई मालाड़ पश्चिम के मालवानी पुलिस थाने में चार मामले दर्ज किए गए हैं।

क्या है ? अपराध की हकिकत

आप को अपराध की जानकारी देते हुए बता दें, कि राज कुंद्रा (Raj kundra) को मुंबई क्राईम ब्रांच पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया है! उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म (Pornography) बनाने और कुछ मोबाइल ऐप (Mobile Application) की मदद से प्रसारित (Broadcast) करने के आरोप में 15 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप पत्र के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को दिए एक बयान में दावा किया, कि उन्हें अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं थी क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त (Busy) रहती थी।

आरोप-पत्र के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया, कि वह हॉटशॉट्स (Hotshots) और बॉलीवुड फेम (Bollywood Fem) ऐप (Application) के बारे में कुछ नहीं जानती! जिनका इस्तेमाल आरोपियों द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड और स्ट्रीम करने के लिए किया करते थे। वहीं अभिनेत्री (Actress) शर्लिन चोपड़ा (Sharleen Chopda) ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि कुंद्रा ने उनसे “बिना किसी हिचकिचाहट” के हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने को कहा था।

दो महीने लगे राज के जमानत में

अश्लील वीडियो (Pornography) मामले में करीब दो महीने तक जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा को मुंबई की अदालत ने 50 हजार रुपए के मुचकले पर जमानत दे दी थी! मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ 1,497 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसके एक हफ्ते बाद ही कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए राज को जमानत दे दी! कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, कि इस मामले में धारा 164 के तहत सभी चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं! इसके साथ ही वियान इंडस्ट्रीड के लैपटॉप और मोबाइल भी अधिकारियों द्वारा जप्त किए जा चुके हैं ऐसे में वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं हुआ है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top