सैफ अली खान मामले में पुलिस करीना का बयान क्यों नही सुन रही है? करीना के बयान से गहराया राज

Saif Ali Khan Attack Latest Update : मुंबई में सैफ अली खान पर प्राणघातक हमले का मामला उलझता जा रहा है। पुलिस ने इसे चोरी का मामला बताया, जबकि करीना कपूर ने कहा कि हमलावर ने आभूषण नहीं चुराए। सैफ की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इसे चोरी की वारदात से क्यों जोड़ रही है? (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)

न्यूज़ डेस्क
मुंबई-
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर प्राणघातक हमले का राज गहराता जा रहा है। उनके ऊपर जानलेवा हमला किसने और क्यों, कैसे और किस लिए किया? अब तक इन सवालों के जवाब सुलझाने मे मुंबई पुलिस अबतक सफल नही हो पाई है। वहीं एक के बाद एक दावे और बयान सामने आ रहे हैं जो सवालों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अभी तक पुलिस के बयानों के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से अंदर घुसा था। महाराष्ट्र के मंत्री ने भी यही बयान दिया। लेकिन करीना कपूर के बयान से हमले की गुत्थी सुलझाने के बदले और उलझ गई है। इसके अलावा भी इस केस में अभिनेता के सुरक्षा को लेकर काफी सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिनेता पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद था। (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)

Advertisements

मुंबई मे कहां रहते हैं सैफ और करीना?

54 साल के नवाब सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु अपार्टमेंट में रहते हैं। गुरुवार की सुबह बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता पर गर्दन समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। डॉक्टरों का कहना है कि अब वो खतरे से बाहर हैं। (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)

Mumbai School: क्लास रूम में बैठने की जगह को लेकर हुई झड़प पेट में घूसा दिया चाकू

पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस को घटना स्थल पर लगे जो सीसीटीवी मिले है। उसी के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसका चेहरा उस संदिग्ध हमलावर से मिलता-जुलता है। जिसकी तस्वीर इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। उस व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने भी इस बात पर जोर दिया है कि हमलवार चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा और इस दौरान उसने सैफ पर हमला किया। लेकिन .. (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)

करीना कपूर ने कुछ और ही बताया

अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान से शनिवार को पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ की। करीना ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया। हालांकि करीना कपूर ने पुलिस को यह बात बताई है लेकिन उनका यह बयान पुलिस रेकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है। करीना का कहना है कि अगर हमलावर चोरी के इरादे से घुसा था तो चोरी क्यों नही की जबकि उसके सामने सोने के गहने पड़े थे। सैफ पर हमले के बाद भी उसने गहने क्यों नही उठाए, जबकि वह आसानी से भागन गया था। जाते-जाते वो चोरी तो कर सकता था। पुलिस इस बारे में जांच क्यों नही कर रही है। (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)

अंदर कैसे आया हमलावर?

सैफ बांद्रा पश्चिम में सेंट थेरेसा हाई स्कूल के पास 24वीं रोड के जंक्शन पर ग्रैंड रेसिडेंसी होटल के सामने बने सतगुरु अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ अली खान टैरेस समेत 11वीं और 12वीं यानी दोनों मंजिलों के मालिक हैं। इमारत में बेसमेंट के अलावा 12 मंजिल बनी हैं। लॉबी बायोमेट्रिक स्कैनिंग के जरिए खुलती है। इमारत के परिसर को पत्थरों और लोहे के डिजाइनों से इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी आसानी से उस पर चढ़कर प्रवेश कर सकता है। सतगुरु अपार्टमेंट के पीछे PETFINA नाम की एक छोटी सी दो मंजिला इमारत है। इस इमारत में एक बहुत छोटा गेट है। माना जा रहा है कि PETFINA परिसर के अंदर बाईं ओर एक और छोटी दीवार है, जिस पर चढ़ना आसान है और हमलावर यहीं से अंदर आया होगा। (Why is the police not listening to Kareena’s statement in Saif Ali Khan case? The secret deepened due to Kareena’s statement)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading