बच्ची को सही सलामत किया मां के सुपुर्द
30 हजार का सौदा 15 में हुआ तय!
इस्माइल शेख
मुंबई- चारकोप पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों ने सराहनीय काम करते हुए, महज़ 4 घंटों के भीतर अपहरण हो चूके 1 साल के मासूम बच्ची को अपहरणकर्ता सहित, बच्चा खरीदने वाले दंपत्ती को गिरफ्तार कर मासूम बच्ची को सही सलामत बच्ची की मां के हवाले किया!
शाम 5 बजे तक ज़ोन 11 के पुलिस उपायुक्त विशाल सिंह ठाकुर ने पत्रकारों के समक्ष इसकी जानकारी दी! ज़ोन 11 के मुंबई पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने बताया, कि “अपहरण हो चुके 1 वर्षीय बबीता की मां सुनिता राजू गुरव की फरियाद पर चारकोप पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विठ्ठल शिंदे, पुलिस निरिक्षक लांगी, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक वाघमारे, पुलिस उपनिरीक्षक ढ़ेंबरे तथा स्टाफ की एक स्पेशल टीम तैयार की गई थी! मामला गंभीर होने की वजह से इसकी सूचना उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत और सहाय्यक पुलिस आयुक्त दिलीप यादव को भी करते हुए मार्गदर्शन की मांग की गई थी! जिसमें घटना स्थल कांदिवली पश्चिम को भूमि पार्क फुटपाथ से लेकर सभी सार्वजनिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई! सीलीटीवी के जरिए अंधेरी पूर्व अपहरणकर्ताओं को बच्ची के साथ देखा गया कुछ ऑटोरिक्शा की भी पहचान की गई! लगभग 4 घंटों को भीतर अपहरण हो चुकी 1 वर्षीय बबीता सहित अपहरणकर्ता 29 वर्षीय रश्मी रत्नाकर नायक उर्फ रश्मी राजू पवार और 36 वर्षीय राजू मोहन पवार को गिरफ्तार कर लिया! इनके साथ ही बच्ची को खरिदने वाले 40 वर्षीय सचिन महादेव येलवे तथा उसकी 35 वर्षीय पत्नी सुप्रिया सचिन येलवे को भी गिरफ्तार कर लिया है!
पुलिस ने बताया कि बच्चे को खरीदने वाले पति-पत्नी उन्हें बच्चा नहीं होने के कारण परेशान थे! सुप्रिया और रश्मी कभी एक साथ काम किया करती थी! जिसवक्त सुप्रिया ने अपनी समस्या के बारे में रश्मी को बता चुकी थी! रश्मी और उसके पति ने पैसों की लालच में फुटपाथ पर रहने को मजबूर सुनिता के बच्ची को अपहरण कर बेचने का प्लॉन बनाया! यहां तक की उसे महज़ 15 हज़ार रुपयों में बेच भी दिया! बच्ची और मां की किस्मत अच्छी थी की चारकोप पुलिस ने समय रहते मामले को सुलझा लिया! चारकोप पुलिस ने गु.र.क्र. 875/2020 के तहत मामला दर्ज कर भादवी की धारा 363 के तहत गिरफ्तार कर लिया है! साथ ही किडनैपिंग मामले में और अधिक जांच की जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.