- उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से की थी अपील..
- उद्धव ने और राज्यों से की इसपर चर्चा..
- महाराष्ट्र सरकार पर से भार होगा कम..
- क्या है, केंद्र के आदेश एवं दिशा-निर्देश..
नितिन तोरस्कर
मुंबई- ‘लॉकडाउन’ के दौरान महानगर तथा महाराष्ट्र के राज्यभर में 10 लाख से ज्यादा फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस जाने का रास्ता साफ हो गया है! साथ ही विद्यार्थी एवं पर्यटकों को भी उनके राज्य वापस जाने की मंजूरी मिली!
उद्धव ठाकरे को मनोनीत किए जाने की राज्यपाल से मांग
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से की थी अपील..
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, ‘लॉकडाउन’ के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव वापस भेजने की इजाज़त मांगी थी! मुख्यमंत्री के अपील पर गौर करते हुए केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय ने एक आदेश जारी कर इसकी इजाज़त दे दी है! मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों के अलावा महाराष्ट्र में फंसे पर्यटक तथा विद्यार्थियों को भी उनके गांव वापस जाने की इजाज़त मिल गई है!
महाराष्ट्र में सामाजिक न्याय के लिए 1273 करोड़ का वितरण
उद्धव ठाकरे ने और राज्यों से की इसपर चर्चा..
प्रवासी मजदूर, पर्यटक तथा विद्यार्थियों को उनके गांव, जिला या राज्य स्तर पर प्रवास करने के लिए प्राधिकृत नोड़ल अधिकारी नियुक्ति! केंद्र द्वारा जारी आदेश के पहले राज्य सरकार ने प्रत्येक जिलाधिकारी, तहसीलदार को अधिकार देते हुए इसपर जानकारी इकट्ठा करने को कहा! महसूल विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इकट्ठा की गई जानकारी के आधार पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से संपर्क कर इस पर चर्चा की शुरुआत की थी!
‘कोरोना’ के खिलाफ लड़ाई में मुंबई पुलिस की गई जान, देखे गृहमंत्री ने क्या कहा
महाराष्ट्र सरकार पर से भार होगा कम..
केंद्र के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार का बोझ हलका होने वाला है! इसके साथ ही इतनी भारी संख्या राज्य से कम होने पर ‘कोरोना’ वायरस का खतरा भी कम होने की आशंका जताई जा रही है!
पुणे शहर के लिए 4 अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति
क्या है, केंद्र के आदेश एवं दिशा-निर्देश..
केंद्र सरकार के दिए आदेश के मुताबिक प्रत्येक मजदूर, पर्यटक और विद्यार्थी को भेजने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना होगा! निरोगी व्यक्ति को ही बसों के द्वारा प्रवास करने की अनुमति दी जाएगी! इन सभी को बसों द्वारा पहुचाए जाने के निर्देश दिए गए हैं! साथ ही बसों को सेनिटाईज किये जाने को कहा गया है! घर पहुंचने के बाद यात्री स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएगा, साथ ही यात्री को 14 दिनों के लिए ‘होम क्वॉरंटाईन’ करना होगा! साथ ही यात्री को आरोग्य सेतू ऐप का इस्तेमाल किए जाने को कहा गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.