मुंबई पुलिस ने दो बाइक चोर मनचलों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने दो मनचले बाइक चोरों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, जांच में और भी चोरी की बाइक आरोपीयों के पास से बरामद की गई है।

इस्माईल शेख
मुंबई-
बोरिवली पश्चिम के एमएचबी पुलिस स्टेशन (MHB Police Station) ने दो ऐसे चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है,जो  अय्याशी और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बाइक चोरी (Bike Thife) किया करते थे। पुलिस की टीम ने चोरी के बाईक के साथ दोनों चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने और भी चोरी की बाइक बरामद की है।

Indian Fasttrack (Electronic Media)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए नई- नई बाइक की चोरिया किया करते थे और बाद में चोरी की बाइक को बेच भी दिया करते थे।

Advertisements

Mumbai एमएचबी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सुधीर कुडालकर ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान यह दोनों चोर दिखाई दिए और जब पूछताछ किया गया तो पता चला कि उनके पास जो बाइक है वह चोरी की है। इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से दो और चोरी की बाइक यानी कुल 3 चोरी की मोटरसाईकल बरामद की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर ली है और मामले की और अधिक तहकिकात कर रही है।

पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम 28 वर्षीय विक्की विनोद गजबे और 21 वर्षीय सूफियान इस्माईल शेख बताए जा रहे हैं, दोनो दहिसर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है।

#MHB police station #Borivali #Mumbai #Bike thife arrested #indian fasttrack #Dahiser #Crime News


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top