इस्माइल शेख
मुंबई- महिला आरोपी को भायखला जेल से डिटेन्ड कर ठाणे लेजा रहे रेलवे पुलिस की बुलेरो जीप का टायर फटने से अपघात! महिला आरोपी संग दो महिला और दो पुरुष पुलिसकर्मी जखमी! ड्राइविंग सीट पर बैठे पुलिस सिपाही केडवा वसावे को जे.जे. अस्पताल में भर्ती किया गया है हालत गंभीर!
शनिवार 30 मई को दोपहर लगभग 2 बजे की घटना, ठाणे रेलवे पुलिस, भायखला जेल से महिला कैदी को आरोप की जांच के लिए डिटेन्ड कर मुंबई से वापस ठाणे लेजा रही थी! बीच रास्ते में ‘फ्री वे’ पर अचानक बुलेरो का आगला टायर फट गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई!
इस हादसे में सरकारी बुलेरो गाड़ी क्रमांक एम. एच. 05 पी. 130 छतिग्रस्त हो गई है! घटना स्थल पोल क्रमांक 276, 277 और 278 के बीच हुई है! दुर्घटना के समय गाड़ी, चालक के तरफ से जा टकराई थी! जिसमें ठाणे जिला, कल्याण पूर्व, काटेमानवली का रहने वाला 30 वर्षीय पुलिस सिपाही क्रमांक 2839 केडया वसावे बूरी तरह ज़ख्मी हो गया है! इस घटना के समय गाड़ी में महिला आरोपी के साथ और भी पुलिसकर्मी सवार थे! पुलिस हवलदार क्रमांक 904 काळे, महिला मुंबई पुलिस ना. क्रमांक 2304 गांगवे, महिला पुलिस सिपाही क्रमांक 2833 शनाप और महिला आरोपी यास्मीन पाशा शेख को अंदरुनी चोटें आई है!
Mumbai: अर्थर रोड़ जेल के सुप्रीटेंडन्ट का तबादला, ड्यूटी पर हाजिर होने में असमर्थ
वड़ाला पुलिस ने घटना पर पंचनामा करते हुए टी.ए.डी. दर्ज कर लिया है! जानकारी देते हुए वडाला पुलिस ने बताया कि सभी घायलो को उपचार के लिए जे.जे. अस्पताल लेजाया गया वहां गाडी चालक वसावे की हालत को देखते हुए उपचार के लिए भर्ती करा लिया गया है, बाकियों को प्राथमिकता उपचार के बाद भेज दिया गया!
ATM तोड़कर चोरी करने वाले गैंग को भांडूप पुलिस ने पैसों के साथ किया गिरफ्तार
भिवंड़ी के गोदाम में FDA का छापा, 88 लाख का गुटका, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू जप्त
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.