विशेष संवाददाता
ठाणे- गुरुवार की सुबह भिवंड़ी शहर के बळगाव तालुका में प्रेरणा कॉम्प्लेक्स गाला नंबर ए/11/2 और ए/1 में अन्न व औषधि (FDA) विभाग ने छापामारी करते हुए 87 लाख 99 हजार 822 रुपये मूल्य का माल जप्त किया है! इसमें विविध प्रकार का गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू जिसे महाराष्ट्र में प्रतिबंधित किया गया है! यहां से इसका व्यापार किया जा रहा था! छापामारी के वक्त मौके पर मौजूद सुरज हरीश ठक्कर ने बताया, कि गोदाम में जमा माल का मालिक इसरार है और अब्बास तथा अर्जुन सेठ इसरार की मदद करते हैं!
मुंबई क्राईम ब्रांच के यूनिट 9 ने किया फर्जी कॉलसेंटर का खुलासा – देखें रिपोर्ट
मामले में आरोपीयों के खिलाफ अन्न सुरक्षा व मानदे अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है! कार्रवाई की जानकारी देते हुए अन्न व औषधि (FDA) विभाग के सह आयुक्त (दक्षता) सुनील भारद्वाज ने बताया, कि ‘अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे, राज्य मंत्री राजेंद्र येड्रावकर एवं आयुक्त अरुण उन्हाळे के मार्गदर्शन में गोदाम पर कार्रवाई हुई है!’ सह आयुक्त सुनील भारद्वाज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘इस तरह की प्रतिबंध अन्न पदार्थ के गोदामों की जानकारी अथवा शिकायत होने पर अन्न व औषधि विभाग को इसकी जानकारी दें! ऐसे कारोबारों से लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है! महाराष्ट्र में इसे कानूनी तौर से प्रतिबंधित कर दिया गया है!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.