नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है! लेकिन अच्छी खबर है कि ज्यादा लोग इलाज के बाद अब अपने घर भी वापस हो रहे हैं! इसी बीच पुणे के वैज्ञानिक भी वैक्सीन का परीक्षण करने जा रहे हैं! जिसके लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है! इसी दौरान लॉकडाउन के पहले दिन से अब तक राज्य की पुलिस ने लगभग लोगों से दंड के रुप मे 6 करोड़ रुपये वसूले हैं! गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी दी!
Maharashtra: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, मातम का माहौल
सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि ‘लॉकडाउन जारी किए जाने के बाद से अब तक धारा 188 का उलंघन करने वालों के खिलाफ 1 लाख 23 हजार 637 मामले दर्ज किए गए हैं! इसमें 23 हजार 893 लोगों को गिरफ्तार किया गया है! साथ ही 80 हजार 532 वाहनों को जप्त किया गया है!’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया, कि ‘राज्य में कानून का उलंघन करने वाले गुनहगारों से 6 करोड़ 76 लाख 9 हजार 891 रुपये दंड के तौर पर वसूले गये हैं!’
Maharashtra: गृहमंत्री का वीडियो हुआ वायरल, बीच सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेशन – live video
आप को बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है! राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 85, 975 हो गई है! महाराष्ट्र में इस वक्त ऐक्टिव मरीजों की संख्या 43,591 है! पूरे राज्य में 3060 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है! अधिक जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 91 लोगों की हुई है!
आप को यह भी बता दें, कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का परीक्षण होने जा रहा है! पुणे के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ के वैज्ञानिकों की टीम रीसस प्रजाति के बंदरों पर परीक्षण करने जा रही है! जिसके लिए 30 बंदरों की मांग की गई है! महाराष्ट्र सरकार की ओर से परीक्षण को हरी झंडी मिल गई है! आप को बता दें कि चिकित्सकीय अनुसंधान के लिए रीसस प्रजाति के बंदर ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं! बंदरों की यह प्रजाति दक्षिण और पूर्वी एशियाई देशों में पाई जाती है!
वन विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक दवाई की परीक्षण के लिए चार-पांच साल की उम्र के बंदरों की जरूरत है! वन मंत्री ने इस शर्त पर अनुमति दी है कि बंदरों को अनुभवी कर्मचारी पकड़ेंगे ताकि उन्हें कोई शारीरिक नुकसान न हो! वैक्सीन के परीक्षण के दौरान भी सावधानी बरती जाने को सख्त निर्देश दिए गए हैं! परीक्षण के बाद इन बंदरों के अन्य व्यावसायिक इस्तेमाल पर मनाई की गई है!
महाराष्ट्र के मंत्री ने किया तीन वर्षों के लिए कर्ज देने का ऐलान, ऑनलाइन पंजीकरण की अपील
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.