Mumbai: कांदिवली बीएमसी का कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा

Mumbai का कांदिवली आर/दक्षिण विभाग कार्यालय एक रात के लिए अय्याशी का अड्डा बन गया। यहां नवनियुक्त सहायक आयुक्त ललित तळेकर की ख़ुशी में मनपा कर्मियों द्वारा शराब की पार्टी रखी गई और खूब जमकर जाम भी छलकाए गए। इसका विडियो रिकार्ड हो गया। पूछे जाने पर साहब का नाम आया। लेकिन अय्याशी की इजाजत देने वाले वो साहब कौन है? इसका पता चलपाना मुश्किल हो गया है। (Kandivali R/South BMC MCGM ward Office)

Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

इस्माइल शेख
मुंबई-
बृहन्मुंबई महानगर पालिका का कांदिवली विभाग अब सूर्खियों में है। यहां एक तरफ नवनियुक्त सहायक आयुक्त ललित तळेकर को मिलने वालों का तांका लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ जाम की महफिल बीएमसी कार्यालय के भीतर ही सजा दी गई है। वीडियो रिकॉर्ड के मुताबिक महफिल में शामिल सभी लोग मनपा प्रशासन में कार्यरत है। (Maharashtra News)

MCGM Mumbai News

बुधवार 16 नवंबर 2022 की रात कांदिवली पश्चिम के तुळस्करवाडी स्थित बृहन्मुंबई महानगर पालिका रोड़ रस्ता, रिपेयरिंग एवं मलनिसारण चौकी में शराब की पार्टी करने वाले चौकी इंचार्ज शेट्टी शिंदे से जब पूछा गया, तो उसने बताया, की “साहब की पर्मिशन से पार्टी अरेंज किया गया है।” (Indian fasttrack Exclusive News)

Advertisements
जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन

BMC OFFICE NEWS

दूसरे दिन बृहन्मुंबई महानगर पालिका कांदिवली आर/दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त ललित तळेकर से पूछने गए तो वहां उनसे मिलने वालों का तांका लगा था। मोबाईल फोन के जरिए कॉल कर पूछे जाने पर उन्होंने कार्यकारी अभियंता सुनिल बेंद्रे के पास भेज दिया। बेंद्रे ने बात किए बगैर ही मेंटेनस के असिस्टंट इंजिनियर समीर सोमनाथ सानप के पास भेज दिया। वहां पर भी शराब की पार्टी को लेकर ईजाजत देने वाले उन साहब का पता नहीं चल पाया। उन्होंने तो साफ शब्दों में कहा, की हमें नहीं पता। (MCGM kandivali BMC Office)

Mumbai, BMC, MCGM, R/south ward office, Kandivali, Exclusive, news,
शिकायतकर्ता से प्राप्त तस्वीर

KANDIVALI BMC

पार्टी की इजाजत मिली या नहीं मिली लेकिन शराब परोसा जरुर गया। इस शराब पार्टी का वीडियो बनाने वाले झोपडी महासंघ के अध्यक्ष राजेश मंजाळ ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, कि मनपा कार्यालय के भीतर शिवाजी महाराज, बाबासाहेब अंबेड़कर, महात्मा ज्योतिबा फुले और गणेश भगवान की  तस्वीरें लगाई गई है। यहां उनकी प्रतिमा के नीचे शराब की पार्टी की जा रही है। यहां उनका अपमान किया गया, जो बर्दाशत के बाहर है।

Live News On Indian Fasttrack (Palghar News) Maharashtra

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Mumbai: कांदिवली बीएमसी का कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा”

  1. Pingback: Air India: हैदराबाद से दुबई, फिर क्यूं इमरजेंसी लैंड करना पड़ा मुंबई? 143 यात्री सुरक्षित! - Indian Fasttrack (Electronic Media)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top