Mumbai: स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित गोराई मनोरी के लोग, सांसद गोपाल शेट्टी का राज्य सरकार से अनुरोध

Mumbai उत्तर मुंबई के समुद्र तटीय इलाकों में बसे गोराई और मनोरी गांव के लोगों के लिए तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने राज्य सरकार और मनपा प्रशासन किया अनुरोध।

इस्माइल शेख
मुंबई-
उपनगर (Suburban) के मालाड़ (Malad) कांदिवली (Kandivali) और बोरिवली (Borivali) समुद्र तट के आस-पास तथा समुद्र तट के पार मनोरी (Manori) और गोराई (Gorai) के इलाकों में बसे लोगों को अस्पताल (Hospital) मुहैया कराने एवं स्वास्थ्य सेवाएं (Health Facility) प्रदान करने के लिए जल्द कदम उठाए जाने को लेकर उत्तर मुंबई (North Mumbai) के भाजपा (BJP) सांसद (Member of Parliament) गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) ने राज्य सरकार (State Government) और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) से अपील की है। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) और बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त इकबल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Sing Chahal) को पत्र द्वारा मांग की गई है।

3 फरवरी को जारी अपने पत्र में सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने कहा, कि ”मेरे निर्वाचन क्षेत्र में गोरई (Gorai) और मनोरी (Manori) के लोगों को कोरोना (Corona) काल में भी अस्पताल (Hospital) नहीं मिला। इसके साथ ही कुछ अत्यंत जरूरत के समय इन दोनों गांवों के नागरिक स्वास्थ्य (Health) देखभाल से वंचित रहे।” उन्होंने पत्र में आगे कहा, कि “जब हम पूरे देश के नागरिकों को उचित चिकित्सा प्रदान करने के लिए काम कर रहे थे, तो गोराई और मनोरी (Gorai And Manori) गांव के नागरिक (Citizens) स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facility) से वंचित थे।

Advertisements

अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने राज्य सरकार (State Government) से कहा, कि “इस गांव के नागरिकों (Citizens) को सामान्य समय में इसी नाव से यात्रा करनी पड़ती है। इनको दैनिक (Daily) जीवन व्यवहार के लिए समुद्र के पार जाना पड़ता है और स्वास्थ्य (Health) के मुद्दों की बात करें तो यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है।”

सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने अपने पत्र के माध्यम से कड़े शब्दों में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) से कहा, कि “चूंकि जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना राज्य सरकार का कर्तव्य है, मैं आपसे दृढ़ता से आग्रह करता हूं कि इस गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाएं।”

उत्तर मुंबई (North Mumbai) से भाजपा (BJP) सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने राज्य सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय और बृहन्मुंबई महानगर पालिका को पत्र लिखकर मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top