Jio Mumbai: कॉल और नेटवर्क बिलकुल ठप्प, जिओ ने दिया जवाब

Jio के Mumbai यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी शिकायतें की हैं, कि किसी भी नंबर पर कॉल लगाने पर कॉल नहीं लग रहा है। यूजर्स का कहना है कि जियो से जियो या दूसरे नंबर पर दोनों स्थिति में कॉल करने में दिक्कत आ रही है। पूरा नेटवर्क ही हुआ ठप्प। इसपर जिओ की ओर से दिया गया ये जवाब।

Relince Jio की सर्विस (Service) एक बार फिर मुंबई (Mumbai) में ठप पड़ गई है। मुंबई सर्किल के कई इलाकों के यूजर्स ना कॉल कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पिछले चार महीने में यह दूसरी बार ऐसा हुआ है, कि जब मुंबई में जियो की सेवाएं ठप पड़ी हैं।

जिओ के कई नेटवर्क यूजर्स (Network Users) ने जियो फाइबर के साथ भी दिक्कत आने की शिकायत की है। खबर के मुताबिक, जियो (Jio) ने मुंबई (Mumbai) सर्किल में अपने नेटवर्क (Network) को बंद कर दिया है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी जियो फाइबर के साथ हो रही है।

Advertisements

शिकायत पर Jio का जवाब..

ग्राहकों की शिकायत पर कंपनी की ओर से कहा गया है, कि 5 फरवरी की शाम 7 बजे  के बाद सेवाएं शुरू होंगी। जिओ (Jio) कंपनी की ओर से यह यूजर्स को मैसेज के जरिए आश्वासन दिया गया है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर जियो ने इस आउटेज को लेकर कुछ नहीं कहा है। मुंबई में रिलायंस जियो के यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल के दौरान Not registered on network के मैसेज मिल रहे हैं।

Jio यूजर्स ने ट्विटर (Twitter) पर अपनी शिकायतें की हैं। यूजर्स का दावा है, कि किसी भी नंबर पर कॉल लगाने पर कॉल नहीं लग रहा है। यूजर्स का कहना है, कि जियो से जियो के नंबर और जियो से दूसरे नंबर दोनों ही स्थिति में कॉल करने में दिक्कत आ रही है। मुंबई सर्किल में जियो की सर्विस डाउन होने की पुष्टि डाउनडिटेक्टर ने भी की है। 

पहले भी हुआ था Network Down

आप को जानकारी देते हुए, बता दें, कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी, जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हुआ था, जिसके बाद 8 घंटे तक ग्राहक (Customer) परेशान रहे। उस दौरान भी यूजर्स (Users) को इंटरनेट (internet) और कॉलिंग (Calling) दोनों सेवाओं क साथ समस्या हो रही थी। उससे पहले जून 2020 में लंबा आउटेज हुआ था। 22 जूनn 2020 को करीब 24 घंटे तक लखनऊ, लुधियाना, देहरादून और दिल्ली-एनसीआर में जियो फाइबर की सेवाएं ठप हुई थी।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading