DRI के अधिकारियों ने एक कंटेनर को जब्त कर मामले की तहकीकात कर रहे हैं, ड्रग्स का यह कंटेनर ईरान से नवी मुंबई, महाराष्ट्र में न्हावा शेवा पोर्ट (बंदरगाह) पर आया था। एजेंसी ने 4 अक्टूबर को पोर्ट की तलाशी ली थी। गिरफ्तार आरोपी जयेश सांघवी को 11 अक्टूबर तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया है। ड्रग्स मामले की और अधिक जांच की जा रही है।
आप को जानकारी देते हुए बता दें कि, यह मामला गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त किए गए 2988.21 किलोग्राम नारकोटिक्स पदार्थ (हेरोइन) से संबंधित है। इस केस में अफगानिस्तान से कुछ गुड्स (सामान) की आड़ में भारी मात्रा में ड्रग्स भारत लाई जा रही थी। ये जहाज ईरान के बांदर अब्बास पोर्ट (बंदरगाह) से होते हुए गुजरात आया था। एक बयान में कहा गया, कि “मामला दर्ज होने के बाद मामले की जल्द से जल्द जांच के लिए आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
राष्ट्रीय जांच एजंसी ने मुंद्रा पोर्ट ड्रग की जांच संभाली
मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंद्रा पोर्ट ड्रग बरामदगी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस केस में आरोपी दुर्गा पी.वी. गोविंदराजू, राजकुमार पी. के खिलाफ धारा 8C/23 NDPS एक्ट और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
2988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त
12 सितंबर को, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से 21,000 करोड़ रुपये की 2,988.21 किलोग्राम (लगभग 3 टन) हेरोइन जब्त की थी। जानकारी के अनुसार, हेरोइन का आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रजिस्टर्ड एक व्यापारिक कंपनी द्वारा मंगवाया गया था। इसे अफगानिस्तान से मुंद्रा पोर्ट पर लाया गया था। इसके पहले ड्रग्स की खेप को ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में भेज दिया गया था। बांस (लकड़ी) की तरह पेंट की गई प्लास्टिक की पाइपों में पैक की गई हेरोइन को दिल्ली ले जाने का आरोप है और वहां से इसे पंजाब में ले जाया जाना था। ऐसी जानकारियां एजंसी से प्राप्त हो रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.