Drugs Seize: गुजरात की ड्रग्स फैक्टरी का मुंबई पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1000 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त

मुंबई पुलिस ने दक्षिण गुजरात के अंकलेश्वर में एक ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। 1026 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन नामक नशीला पदार्थ (MD) जब्त किया है। (Drugs Factory in Gujarat)

इस्माइल शेख
मुंबई-
शहर की पुलिस ने पास के राज्य गुजरात में एक ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया, कि पिछले 10 दिनों में एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुंबई पुलिस ने दक्षिण गुजरात के अंकलेश्वर में एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 1,026 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन नामक नशीला पदार्थ (MD) जब्त किया गया है।

आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि मुंबई पुलिस ने 29 मार्च को मुंबई उपनगर के गोवंडी और ठाणे में अंबरनाथ तथा पालघर के नालासोपारा के साथ-साथ गुजरात राज्य के अंकलेश्वर में कई छापेमारी के साथ जांच शुरू की थी। इन छापेमारी के दौरान मुंबई पुलिस लगभग 2,435 करोड़ रुपये तक की ड्रग्स बरामद कर चुकी है।

Advertisements

अधिक जानकारी देते हुए आप को बता दें, कि 13 अगस्त को हुई कार्रवाई में वर्ली यूनिट की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 513 किलोग्राम मेफेड्रोन नामक नशीले पदार्थ (MD) के साथ ही 812 किलोग्राम सफेद पाउडर और 397 किलोग्राम केमिकल जब्त किए हैं। इन्हें नशीले मादक दवाओं को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी अंकलेश्वर के पनोली में जीआईडीसी परिसर में स्थित एक फैक्टरी में हुई है।

पालघर जिले के नालासोपारा में कार्रवाई

वहीं, 10 दिन पहले पालघर जिले के नालासोपारा से 1,403 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक महिला और दो केमिकल एक्सपर्ट भी शामिल हैं। इन दोनों ने ही कथित तौर पर ड्रग्स के निर्माण के लिए विभिन्न रसायनों का मिश्रण तैयार किया था।

4 अगस्त को एंटी नार्कोटिक्स सेल (ANC) ने नालासोपारा से दो ड्रग्स तस्करों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान करीब 1403 करोड़ रुपये के 702 किलोग्राम का मेफेड्रोन नामक नशीला पदार्थ (MD) जब्त किया था। (Mumbai Police bust Drugs factory in Gujarat)

3 महिला ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार..

29 मार्च, एंटी नार्कोटिक्स सेल (ANC) ने उत्तर-पूर्वी मुंबई के गोवंडी से एक महिला सहित तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही, नार्कोटिक्स डिपार्टमैंट ने अंबरनाथ के एक परिसर में छापा मारा था। यहां 4.50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 3 किलो ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था। पूरे मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों से लगातार हो रही पूछताछ ने नार्कोटिक्स सेल (ANC) को ड्रग्स के और ठिकाने के बारे में जानकारी दी।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top