Air India: हैदराबाद से दुबई, फिर क्यूं इमरजेंसी लैंड करना पड़ा मुंबई? 143 यात्री सुरक्षित!

Air India की फ्लाइट नंबर AI-951 जो हैदराबाद से दुबई के लिए रवाना हुई थी। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक गड़बडी की वजह से विमान को आनन-फानन में मुंबई के लिए डावयवर्ट किया गया।

डिजिटल डेस्क (Indian Fasttrack News)
मुंबई-
हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) विमान को अचानक मुंबई एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान A320 के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट करना पड़ा। फ्लाइट में 143 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। (Hyderabad to Dubai International Mumbai)

इमरजेंसी लैंड लेकिन यात्री सुरक्षित

DGCA के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट नंबर AI-951 के हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक गड़बडी होने की वजह से विमान को आनन-फानन में मुंबई के लिए डावयवर्ट किया गया। मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि विमान को सुरक्षित उतारा गया। विमान में जो भी खामी आई है उसे ठीक किया जा रहा है। यात्रियों को अन्य फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना किया गया है। (Hyderabad to Dubai Emergency Landing in Mumbai international News)

Advertisements
Mumbai: कांदिवली बीएमसी का कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा
Indian Fasttrack News

Air India के विमान में तकनीकी खराबी

आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी का यह पहला मामला नहीं है। पिछले महीने Air India की फ्लाइट AI581 में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान ने मुंबई से कलकत्ता के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 10 मिनट के भीतर उसमें तकनीकी खराबी की शिकायत मिली। पायलट ने तुरंत विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। (Hyderabad to Dubai Air India Emergency Landing in Mumbai International Airport News)

Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

IndiGo की भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 2 दिसंबर को कन्नूर से दोहा जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था। इसकी जानकारी भी DGCA की ओर से दी थी। IndiGo की उड़ान 6E-1715 को एहतियात के तौर पर मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया था। ऑपरेटिंग क्रू ने एक तकनीकी समस्या देखी और आवश्यक रखरखाव के लिए विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया। Hyderabad To Dubai Air India Emergency Landing in Mumbai international Airport News)

Air India, Hyderabad, Dubai, Mumbai, international, airport, emergency, Landing, news, मुंबई, हैदराबाद,

Air Asia में भी आई थी खराबी

पिछले महीने 2 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे से बैंगलूर जा रही एयर एशिया (Air Asia) के विमान I5-1427 में अचानक खराबी आ गई थी, जिसके चलते उसे टैकऑफ कैंसिल करना पड़ा। विमान ए-320 में काफी यात्री सवार हो चुके थे! कंपनी ने बताया था कि विमान के एयरबस ए320 का ब्रेक फैन मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (MEL) में कुछ खराबी आ गई थी। इसे निश्चित समय में ठीक किया जाना था लेकिन हो नहीं सका। हालांकि, एमईएल का खराबी के दौरान इस्तेमाल सुरक्षित था। लेकिन विमान की जांच और मरम्मत के लिए उसे टेकऑफ करने से रोकना पड़ा और रनवे पर वापस लौटना पड़ा। (Hyderabad to Dubai Air India Emergency Landing in Mumbai international Airport News)

Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “Air India: हैदराबाद से दुबई, फिर क्यूं इमरजेंसी लैंड करना पड़ा मुंबई? 143 यात्री सुरक्षित!”

  1. Pingback: Mumbai: कांदिवली BMC कार्यालय का अवैध कारोबार MCGM

  2. Pingback: Mumbai: चैन स्नैचिंग के आरोप में दो गिरफ्तार Kandivali

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top