कृपाशंकर भट्ट
उत्तर प्रदेश/सिद्धार्थनगर- लाकडाउन के बाद अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के गृह जनपद लौटने के बाद उनके रोजगार को लेकर केंद्र व राज्य सरकार कई आवश्यक कदम उठा रही है! बाहर से पलायन कर आए मजदूरों व कामगारों के लौटने के फेहरिस्त में सिद्धार्थनगर जिला प्रदेश के 31 जनपदों में प्रथम स्थान पर देखा जा रहा है! सिद्धार्थनगर जिले में अब तक करीब 1 लाख 80 हज़ार मजदूर पलायन कर अपने घर वापस हो चुके हैं!
Maharashtra: मुंबई की सुरक्षा पर बनी नई संस्था लोगों को जूड़ने की अपील- ‘सेल मुंबई’
इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बताया, कि प्रवासी मजदूरों की जो लिस्ट तैयार हुई है! उसमें पूरे भारत में 116 जनपद चिन्हित हुए हैं जहाँ प्रवासी मज़दूर अधिक संख्या में आये है! उत्तर प्रदेश में ऐसे 31 जनपद हैं! जिसमें सिद्धार्थनगर जिला 1लाख 80 हज़ार प्रवासी मजदूरों के साथ प्रथम स्थान पर दिखाई दे रहा है! इन को रोजगार देने के लिए केंद्र ने राज्य सरकारों से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं!
उन्होंने बताया, कि ‘सिद्धार्थ नगर जिले से भी इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को कार्य योजना भेजी जा रही है! जिसमें जनपद की भौगोलिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए शुगर मिल, राइस मिल के साथ छोटे और मध्यम लघु उद्योगों और मछली व गाय पालन की कार्य योजना बनाकर भेजी जा रही है! इन बिंदुओं पर काम होने से जिले को विकास के साथ लोगों के रोजगार की समस्या भी दूर होग!
Maharashtra: कोरोना योद्धाओं को सहायता निधि एवं सम्मान पत्र- मुंबई भाजपा
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.